पहले मारी कुर्सी पर लात...फिर निकाली जीभ, शादी में लड़के ने किया अजीबो-गरीब डांस, देख हक्के-बक्के रह गए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में एक लड़का जबरदस्त तरीके से डांस करता नजर आ रहा है. लड़के ने अपने अजीबोगरीब डांस स्टेप्स से मेहमानों को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लड़के का अजीबोगरीब डांस वायरल

अन्य देशों की तुलना में भारतीय शादियां काफी अलग तरीके से होती है. वहीं हर भारतीय शादी बिना डांस के अधूरी है. जहां रिश्तेदार शादियों में शानदार डांस करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हैं. आपने शादियों में कई बेहतरीन डांस देखें होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने शादी में डांस कर सबको हिला दिया है.

लड़के के डांस ने उड़ाया गर्दा (Boy dance performance video)

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का शादी में है और चारों ओर मेहमान बैठे हुए हैं, तभी लड़का एक कुर्सी को लात मारता है और जीभ निकालते हुए अपने डांस की शुरुआत करता है. शुरू में जब आप डांस देखेंगे तो लगेगा कि जैसे लड़का 'कथक' डांस करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बाद में लड़का अजीबोंगरीब तरीके से डांस करना शुरू कर देता है. लड़का इतनी एनर्जी के साथ डांस शुरू करता है, जिसे देखकर शादी में आया हर एक मेहमान दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर बस लड़के का ही डांस देखता रह जाता है.

लड़के ने किया अजीबोगरीब डांस (boy energetic dance)

डांस करते- करते लड़का मेहमानों के बीच में कूदता है और अचानक गिर जाता है, जिसके बाद हर कोई चौंक जाता है, लेकिन कुछ ही पल में लड़का अपने पैर हिलाने लगता है और कुर्सी का सहारा लेकर डांस करने लगता है. लड़के डांस मूवमेंट देखकर आपको डांसर नोरा फतेही की याद आ जाएगी, क्योंकि इस तरह के कई स्टेप्स उन्होंने अपने आइटम सॉन्ग में किए हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

आंखें दिखाकर लड़का लगाने लगा ठुमके (Boy Steals Hearts With Energetic Performance)

हालांकि, लड़का यही नहीं रुकता है और वह सीधा दूल्हा- दुल्हन के स्टेज तक चला जाता है, जहां वह उनसे नहीं मिलता, बल्कि स्टेज के पास रखें सेबों को खाता है और फिर खाते-खाते डांस शुरू कर देता है. यहीं नहीं सेब खाने के बाद वह उसे थूक भी देता है, जिसे देखकर आपको काफी अजीब लगेगा. बता दें कि, डांस के दौरान लड़के के एक्सप्रेशन भी काफी अजीब लगे. ज्यादातर डांस उसने अपनी बड़ी- बड़ी आंखें दिखाकर ही किया है.

Advertisement

लोगों ने ली मौज (boy energetic dance moves)

बता दें कि, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, लड़के का डांस काफी अजीब है और हमने आज तक किसी भी शादी में ऐसा डांस नही देखा. एक अन्य ने लिखा है कि, लड़के ने अट्रैक्शन पॉइंट बनने के लिए अपनी जान लगा दी. एक यूजर ने लिखा, लड़के का डांस ऐसा था, जैसे करंट लग गया हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल