भोजपुरी गाना गुलाब जईसन खिलल बाड़ू पर लड़के ने मटकाई ऐसी कमर, मच गया तहलका, लुट गई महफिल

वीडियो में एक लड़का हिट भोजपुरी गाने पर गजब का डांस करते हुए महफिल लूट रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

डांस के मामले में कोई सुपर से ऊपर है, तो कोई झक्कास. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग डांस से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं. कुछ डांस झूमने पर मजबूर कर देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में वायरल एक ऐसा ही जबदस्त डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, वाह क्या नजारा है. वीडियो में एक लड़का हिट भोजपुरी गाने पर गजब का डांस करते हुए महफिल लूट रहा है.

यहां देखें वीडियो

भोजपुरी गाने पर लड़का का जबदस्त डांस (Boy Dance Bhojpuri Song)

वीडियो में देखा सकता है कि, कैसे एक लड़का मस्ती में अपने जबरदस्त डांस से पार्टी में बिजलियां गिरा रहा है. वीडियो में भोजपुरी गाना बजते ही लड़का मस्ती से थिरकना शुरू कर देते हैं. वीडियो में लड़का भोजपुरी गाना 'गुलाब जईसन खिलल बाड़ू' पर गजब के डांस मूव्स दिखाता नजर आ रहा है. लड़के का अतरंगी डांस देखकर आसपास के लोग भी भौचक्के रह जाते हैं.

डांस से मचाया तहलका (Bhojpuri Dance Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो lord_of_laughters नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक छह लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर खूब चटकारे लेते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मजा आ गया ब्रो डांस देखकर.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नोरा फतेही का छोटा भाई.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई लास्ट वाला मजेदार था.'

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget