बुजुर्ग नाव वाले ने प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल को बताए ऐसे-ऐसे रोमांटिक पोज, देख लोगों ने ली मौज

इन दिनों एक प्री वेडिंग शूट का वीडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग नाविक प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कपल को आइकॉनिक फोटो पोज सिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Funny Pre Wedding Shoot: बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदला है. आज के समय में शादी से पहले कपल प्री वेडिंग फोटोशूट बड़े शौक से करवाते हैं. इसके लिए कोई खुली जगह, तो कोई मंदिर, तो कोई ताजमहल या फिर ऐसे ही किसी स्मारक में जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर प्री वेडिंग फोटोशूट से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटोज देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही प्री वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बुजुर्ग नाविक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिसके पीछे की वजह है, प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बुजुर्ग नाविक द्वारा बताए गए पोज.

लोगों ने बांधे नाविक की तारीफों के पुल

दरअसल, एक कपल ने प्री वेडिंग शूट के लिए एक नाव किराए पर ली थी. इस दौरान नाविक कपल को आइकॉनिक फोटो पोज सिखाता दिखाई दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नाव चलाने वाला बुजुर्ग शख्स कपल को बेहद परफेक्शन और पैशन के साथ पोज बनाना बता रहा है. यही नहीं बुजुर्ग ने कपल को कुछ रोमांटिक पोज और डांस मूव्स के साथ गाइड किया, ताकि एल्बम के लिए उनकी फोटो अच्छी आएं. यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने कही ये बात

सोशल साइट X (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @Ananth_IRAS' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 49 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इतने सारे प्री वेडिंग शूट देखने के बाद बोटमैन निर्देशक बन गया है'. 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'नाविक बहुत टैलेंटेड लगता है. उसे आगे यही काम करना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो पोज बनवा रहा है, तो हो सकता है फोटोशूट डायरेक्टर नाव चला रहा हो.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है वह टाइटैनिक सीक्वल के लिए एकदम सही डायरेक्टर हैं.'

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला