दुनिया में यहां बना है कोविड-19 थीम पार्क, इंटरनेट पर वायरल Video देख याद आ जाएगा वो 'मौत का मंजर'

वियतनाम में एक कोविड 19 थीम पार्क है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंटरनेट पर वीडियो वायरल देख याद आएगा वो 'मौत का मंजर'

Corona Virus Theme Park in Vietnam: इतिहास में 21वीं शताब्दी जानलेवा कोरोनावायरस (कोविड 19) के लिए भी जानी जाएगी. यह वो काल था, जब लोग अपनी जान बचाने के लिए तकरीबन बिना काम पर जाए 2 साल तक घर की चार दिवारी में कैद रहे थे और दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोगों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गवां दी थी. इस महामारी ने दुनिया में इतना आतंक मचाया था कि कई व्यवसायी और आम लोग बर्बाद होकर सड़क पर आ गये थे. अब कोरोनावायरस की थीम वाले पार्क का एक नजारा सामने आया है. कोरोनावायरस थीम पार्क वियतनाम में है, जिसका नाम कोविड 19 पार्क है. यह वियतनाम के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में स्थित तुयेन लंके नेशनल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर एक ब्रिटिश महिला ने इस पार्क के अंदर का नजारा शेयर किया है.

देखें Video:


कोविड 19 थीम पार्क (Covid 19 Theme Park in Vietnam)
वैसे तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वियतनाम के कोविड 19 पार्क का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन ब्रिटिश महिला एल्ला रिबेक के वायरल वीडियो की वजह से लोगों का ध्यान इस पार्क पर गया. एल्ला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'क्या किसी को पता है कि कोरोनावायरस अभी भी है?, मुझे वियतनाम बहुत पसंद है, जिस किसी ने भी इस थीम पर यह पार्क बनाया है, बेहद शानदार है'. वहीं, वीडियो में एल्ला पार्क के अंदर का पूरा नजारा दिखा रही हैं, जिसमें पत्थर से बने कोरोना के संक्रमण भी नजर आ रहे हैं.

क्या बोलीं ब्रिटिश महिला ? (British Tourist Video Goes Viral On internet )

Advertisement

लंदन की रहने वाली एल्ला ने 'द मेट्रो' को बताया, 'यह वाकई में मेरे लिए बेहद अजीब एक्सपीरियंस है, यहां जब मैं पहुंची तो मैं और अन्य पर्यटक इस पार्क में घुसने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पार रहे थे, लेकिन इन सब चीजों को देखकर जानलेवा कोरोनाकाल को याद दिल सहम गया, पार्क के बाहर लगी घड़ी काफी कुछ कहती है और अंदर बने सभी स्कल्पचर्स पेड़ों  से घिरे हैं, वहीं, अंदर एक मानव के साइज का पेथोगन है, जो कि एक जेल में बंद है, जो वाकई में बहुत फनी है'.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sangam Water Quality Report: संगम के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया? Experts से जानिए | Kumbh 2025
Topics mentioned in this article