पेड़ गिरते ही कई पक्षी सड़क पर गिर कर मर गए, लोगों ने कहा- इंसानों ने किसी का आशियाना उजाड़ दिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वृक्ष गिरने से पक्षियों के बच्चे गिरकर मर गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पेड़ गिरते ही कई पक्षी सड़क पर गिर कर मर गए

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें ख़ुशी होती वहीं कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही विडीओ वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप बेहद भावुक हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल वृक्ष को गिराया जा रहा है. सबसे दुःख वाली बात ये है कि इस वृक्ष में कई पक्षियों का आशियाना था. वृक्ष गिरते ही कई पक्षी उड़ गए वहीं कई बच्चे सड़क पर गिरकर मर गए. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आँखें नम हो जायेंगी.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वृक्ष गिरने से पक्षियों के बच्चे गिरकर मर गए. इस बेहद भावुक कर देने वाले वीडियो को उम्दा पंक्ति के नाम से ट्विटर पर शेयर किया गया है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को 81 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पेड़ को नहीं गिराना चाहिए था, ये पक्षियों का घर है. वो बोल नहीं सकती हैं, मगर बुरा इन्हें भी लगता है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इन पक्षियों के साथ अन्याय हुआ है.

Advertisement

महाराष्ट्र : वाशिम में 60 किलो प्याज से बनाई भगवान गणेश की मूर्ति

Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election