पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी 'मन की बात' सुनते समय मंत्री के कंधे पर बैठा परिंदा

Goa minister bird video: हाल ही में गोवा के पर्यटन मंत्री 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की बातें सुन ही रहे थे कि, तभी एक परिंदा उड़ता हुआ आकर उनके कंधे पर बैठ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अद्भुत संयोग...'मन की बात' सुनते समय मंत्री के कंधे पर बैठा परिंदा

Mann Ki Baat live bird moment: कभी-कभी कुदरत ऐसे संयोग रच देती है कि मानो वह खुद भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती हो. ऐसा ही एक दिलचस्प और दिल छू लेने वाला वाकया सामने आया है गोवा से, जहां एक मंत्री 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की बातें सुन ही रहे थे कि, तभी एक परिंदा उड़ता हुआ आकर उनके कंधे पर बैठ गया.

पक्षियों पर बात कर रहे थे PM मोदी (bird on shoulder viral video)

घटना रविवार की है, जब गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' सुन रहे थे...उसी दौरान PM मोदी असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की हाल ही में हुई जनगणना की चर्चा कर रहे थे और तभी, जैसे कुदरत खुद इस बातचीत का हिस्सा बनना चाहती हो, एक पक्षी मंत्री खाउंटे के कंधे पर आकर बैठ गया.

यहां देखें वीडियो

गोवा मंत्री वायरल वीडियो (Goa Tourism Minister Rohan Khaunte)

मंत्री खाउंटे उस वक्त पूरी तरह शांत और मुस्कुराते हुए नजर आए और उस पक्षी को अपने कंधे पर बैठने दिया जैसे वो कोई पुराना साथी हो. यह क्षण जितना अप्रत्याशित था, उतना ही प्राकृतिक और सजीव भी. यह वीडियो गोवा टूरिज़्म मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे PTI ने भी पोस्ट किया. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे 'प्रकृति का आशीर्वाद' और 'सही वक्त पर आया सच्चा मेहमान' कहा.

गोवा में दिखा कुदरत का 'जादू' (PM Modi Kaziranga bird speech)

PM मोदी अपने संबोधन में कह रहे थे, काजीरंगा अपने गैंडों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार चर्चा का विषय वहां की घासभूमि और पक्षी हैं. पहली बार वहां Grassland Bird Census हुआ है, जिसमें 40 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां दर्ज की गईं. AI तकनीक से बिना पक्षियों को परेशान किए उनकी पहचान की गई. जब तकनीक और संवेदना मिलती है, तो प्रकृति को समझना आसान हो जाता है, लेकिन गोवा का यह old-school परिंदा, बिना किसी तकनीक के, बस अपने पंखों और संवेदना के सहारे, पूरे संदेश का जीता-जागता प्रतीक बन गया.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Pahalgam के Terrorists के सिर में ही गोली क्यों मारी? गृहमंत्री Amit Shah का खुलासा | NDTV India