रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक के उड़े परखच्चे, वीडियो में देखें कैसे बचा बाइक सवार शख्स

रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर हमेशा लोगों को चौकन्ना रहने की हिदायतें दी जाती रहती है. मगर फिर भी कई बार लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. इस वीडियो (Video) में एक शख्स ऐसी ही बेवकूफी करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

रेलवे प्लेटफॉर्म (Railway Platform) या क्रॉसिंग पर रोजाना कोई न कोई दिल दहला देने वाली घटनाएं घटती रहती है. इसलिए हमेशा लोगों को चौकन्ना रहने की हिदायतें दी जाती रहती है. मगर फिर भी कई बार लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. यही वजह है कि रेलवे प्लेटफॉर्म या क्रॉसिंग पर अक्सर यात्री (Passengers) हादसे का शिकार होते हैं. अब एक ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी डरा सकता है.

सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार बाल-बाल बच जाता है. कुछ फीट की दूरी से ट्रेन (Train) बाइक (Bike) के परखच्चे उड़ाते हुए निकल जाती है. तेज रफ्तार ट्रेन (Train) की चपेट में आने से उसकी बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई का है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

अब इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक शख्स ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि मेरे ख्याल से ये वीडियो हर किसी के लिए चेतावनी से कम नहीं. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि रेलवे ट्रैक के आसपास की गई हल्की सी गलती का नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है, ये वीडियो देख हर किसी को समझ आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: ये है पानी का जादूगर, नल के पानी से दिन बना दिया, वीडियो देखकर आप भी दंग हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर ये वीडियो @rajtoday नाम के ट्विटर से शेयर किया है. ऐसी ही एक घटना पिछले साल भी घटी थी जब ट्रेन ने बाइक (Bike) के परखच्चे उड़ा दिए थे और बाइक सवार की जान बच गई थी. आपको बता दें कि ऐसे वीडियोज (Videos) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट होते किए जाते रहते हैं, जो कि इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल होते रहते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter