गिरते-पड़ते खुद को बचाते आखिर तक बाइक रेसर ने फॉलो किया अपना पैशन, Video देख आप भी हो जाएंगे कायल

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को देख आप भी सीख ले सकते हैं. यह वीडियो सपनों से प्यार और उनके प्रति दीवानगी का पूरा फलसफा बया कर रहा है. वीडियो के आखिर में रेसर जो करता है, उसे देखकर आप भी उन्हें दिल से सैल्यूट करे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह Video है जबरदस्त, सपनों से प्यार और पैशन के पीछे दीवानगी हो तो ऐसी

Amazing Bike Racing: कहते हैं ना कि सपनों के पीछे तब तक भागिए, जब तक लक्ष्य तक पहुंच ना जाएं. कई बार हार-जीत के चक्कर में लोग सपनों को भूल जाते हैं, तो कई पैशन की दीवानगी में तब तक परिस्थियों से लड़ते रहते हैं, जब तक कि वे मुकाम हासिल ना कर लें. पैशन का दामन थामे रखना किसी चुनौती से कम नहीं. इस रेस में अच्छे-अच्छों की उम्मीद टूट जाती है, लेकिन कुछ इन टूटती उम्मीदों में भी अपनी राहें तलाश लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक रेसिंग में एक्सीडेंट के दौरान खुद की फ्रिक किए बिना राइडर अपने सपनों की ओर दौड़ता नजर आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो

इस वायरल वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो सपनों से प्यार और उनके प्रति दीवानगी का पूरा फलसफा बया कर रहा है. सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिनमें बाइक रेसिंग के दौरान हुए खतरनाक एक्सीडेंट हर किसी की रूह को हिलाकर रख देते हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. बाइक रेस के दौरान एक प्रतिभागी बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा. वीडियो में देखने को मिलता है कि कैसे मोड़ पर राइडर का बाइक पर से बैलेंस बिगड़ जाता है. खुद को संभालते हुए वह बुरी तरह गिरता-पड़ता नजर आता है.

पेड़ पर मजे से सोता दिखा जंगल के राजा का कुनबा, कभी देखा है पेड़ पर शेरों का बसेरा !

Advertisement

गिरते-टूटते अपने सपनों को वापस से उड़ाने देने के लिए राइडर उठ खड़ा होता है और रेस में पीछे ना रह जाए इसके लिए वह दीवार फांद कर ट्रैक की ओर दौड़ता है. जहां से दूसरी बाइक लेकर वो वापस से रेस में शामिल हो जाता है. राइडर के इस जुनून को देखकर वहां मौजूद हर शख्स उसका कायल हो जाता है. वीडियो में दिख रहे इस राइडर का जुनून वाकई काबिलेतारीफ है. बाइक सवार का ऐसा जुनून देखकर इंटरनेट यूजर्स भी उसकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

सावधान ! VIDEO बताता है कि खतरनाक जंगली जीव को भूलकर भी न करें पालतू समझने की गलती

शख्स के जुनून पर फिदा IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. दिल को छूने वाले शब्दों को उन्होंने कैप्शन के माध्यम से बयां किया है. उन्होंने लिखा, 'जुनून बेहद ही मजबूत भावना है.' 1 मिनट 7 सेकंड का यह वीडियो वाकई जबरदस्त है, जिस पर यूजर्स के रिएक्शन की बरसात हो रही है.

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना