इस इलेक्ट्रिक मैन को देख छूट जाएंगे पसीने, 11 हजार वोल्ट के करंट को मुंह में दबाकर उड़ाया धुआं

बिहार के इस शख्स ने मुंह में 11 हजार वोल्ट का करंट दबाकर उसके धुएं छुड़ा दिए हैं और अब वायरल वीडियो को देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खुद को 11 हजार वोल्ट का करंट लगा रहे शख्स का वीडियो वायरल

Electric Man Viral Video : कहते हैं आग, बिजली और पानी से बचकर रहना चाहिए, यह तीनों कब किसकी जान ले ले यह कोई नहीं जानता. आग आदमी को राख कर सकती है और पानी इंसान का दम घोटंकर उसे मौत की नींद सुला सकता है. वहीं करंट इंसान के धुएं उड़ा सकता है. जहां घर-घर में मौजूद बिजली के करंट से अच्छे-अच्छों के पसीना छूट जाते हैं. वहीं एक बिहारी इलेक्ट्रिक मैन करंट को मुंह में दबाता दिखाई दे रहा है, जिसके देखकर यकीनन किसी की भी चीखें निकल जाएं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे यह व्यक्ति मुंह में रॉड दबाकर बिना अपनी जान के परवाह किए करंट के साथ खेल रहा है.

11 हजार वोल्ट के करंट को मुंह में दबा गया शख्स (Electric Man Video)

वायरल वीडियो में यह शख्स घर में लगे बिजली के मीटर से तार जोड़ सीधे मुंह में लगे लोहे की रॉड से टच कर रहा है. यह शख्स 11 हजार वोल्ट बिजली के झटके के आगे टस से मस नहीं हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस शख्स को 11 हजार वोल्ट का भी करंट नहीं लगता है. वीडियो में भी देख सकते हैं कैसे इस शख्स के मुंह में दबी रॉड से करंट की चिंगारी निकल रही है और इस शख्स को इस जानलेवा करंट से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. अब इस वायरल वीडियो में इलेक्ट्रिक मैन को देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों को नहीं हो रहा यकीन ( Electric Man Viral Video)

इलेक्ट्रिक मैन के इस कारनामे पर लोग अब कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक मैन के कारनामे पर एक यूजर ने लिखा है, 'इसकी बिजली विभाग में सरकारी नौकरी लगाई जाए'. एक यूजर ने लिखा है, 'यह वेल्डिंग मशीन है, इसका करंट नहीं लगता है'. एक और यूजर लिखता है, 'पहले एक गिलास नमक का पानी पी, फिर पता चलेगा'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'पहले चप्पल उतार फिर देखेंगे कैसे करंट नहीं लगेगा'. कई लोगों ने इसे वेल्डिंग मशीन बताया है, तो कईयों ने कहा है कि यह लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza से लेकर Yemen तक दनादन हमले भी और धमका भी रहा है इजराइल | NDTV Duniya