बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाई, कहा- लक्ष्मी आई हैं

रोहिणी के अलावा कई और लोगों ने तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर बधाई दी है. राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने लिखा है- बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अपनी बेटी के साथ तेजस्वी यादव.

 बिहार के Deputy CM तेजस्वी यादव पिता बन चुके हैं. उनको को बेटी हुई है. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर की. अपनी बेटी को गोद में लेकर उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. लोग तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-  "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है." Social Media पर यह ट्वीट पूरी तरह से वायरल हो चुका है. इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक 51 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने तेजस्वी के इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर हज़ारों लोगों ने कमेंट और रीट्वीट किया है.

ट्वीट देखें

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने."

ट्वीट देखें

रोहिणी के अलावा कई और लोगों ने तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर बधाई दी है. राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने लिखा है- बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।

जदयू नेता ने भी बधाई दी है

Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम को बधाई

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी बधाई दी है

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई और यूज़र्स ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को बधाई दी है. तेजस्वी यादव अपने घर में सबसे छोटे हैं. उनके बाद ही उनके घर में बेटी का आगमन हुआ है. इस खुशी में उनके चाहने वाले उन्हें और बच्ची को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Date BREAKING NEWS: दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, EC ने जारी की तारीख