Read more!

छोटी सी जमीन पर तान दिया बड़ा सा चार मंजिला घर, डिजाइन देख खुश हो जाएगा दिल

इस तस्वीर को देखकर शायद आप भी यही सोचेंगे कि घर के मालिक की ख्वाहिशें बड़ी थीं जिन्हें पूरा करने के लिए हौसलों की उड़ान भी कम नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहले नहीं देखा होगा मकान का ऐसा डिजाइन

हर किसी की जिंदगी का एक सपना जरूर होता है, कि वो अपनी पॉकेट के अनुसार अपना खुद का घर बना सके, फिर चाहें वो छोटा सा ही घर क्यों न हो, जिसका जितना बजट होता है उसके अनुसार घर बनवाने की पूरी कोशिश होती है, लेकिन कुछ लोगों की तमन्नाएं थोड़ी ज्यादा होती हैं. उनकी ख्वाहिश ये होती है कि जमीन का बड़ा सा टुकड़ा भले ही वो अपने नाम न कर सकें, लेकिन घर ऐसा बनवाएं कि लोग देखते ही रह जाएं. सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक घर वायरल हो रहा है. इस पिक को देखकर शायद आप भी यही सोचेंगे कि घर के मालिक की ख्वाहिशें बड़ी थीं, जिन्हें पूरा करने के लिए हौसलों की उड़ान भी कम नहीं थी.

छोटी सी जमीन पर बड़ा सा घर

इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के हैंडल ने एक फोटो शेयर की है, तो ये एक घर की सिंपल सी तस्वीर लेकिन अपने आप में काफी कुछ कहती है. इस पिक में आप भी एक घर देख सकते हैं....घर करीब चार मंजिला ऊंचा है, जिसमें टॉप फ्लोर पर सिर्फ कवर्ड छत है. उसके नीचे जो फ्लोर है उसकी गैलरी पर डिजाइन भी दी गई है. उसके नीचे वाले फ्लोर पर सिंपल गैलरी है और सबसे नीचे वाले फ्लोर पर बड़ा सा गेट भी लगा है. घर के डिजाइन से ये अंदाजा लगाना आसान है कि बहुत छोटी सी जमीन पर इतना बड़ा घर बनाया गया है, जिसे खास लुक देने में भी घर के मालिक ने कोई कमी नहीं छोड़ी. इस पिक को शेयर करते हुए फोटो पर कैप्शन लिखा है कि, जमीन छोटी थी पर ख्वाब बड़े थे.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

'सपने बड़े ही होना चाहिए'

इस घर की फोटो को इस इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लाख 3 हजार 799 लोग लाइक कर चुके हैं. छोटे सी जमीन पर बना ये खूबसूरत सा घर सबका ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि आंखें भले ही छोटी हों सपने बड़े ही होना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, सपनों का घर किसी महल से कम नहीं होता है. कुछ यूजर ने घर बनवाने वाले के हौसले को तालियां बजा कर भी रिस्पेक्ट दिया है.

ये भी पढ़ें:- OFFICE में कर्मचारियों को दी जा रही है ये अजीबोगरीब सजा

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: चुनाव नतीजों के बीच सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश, दिल्ली सचिवालय सील