'WFH' की जगह यह शख्स कर रहा है 'WFCS' पोस्ट देख समझ जाएंगे काम करने का नया जुगाड़

Rain In Bangalore: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसमें एक शख्स ऑफिस में बाढ़ का पानी घुस जाने के चलते अपना डेस्क टॉप कंप्यूटर लेकर कॉफी शॉप पहुंचकर अपने ऑफिस का काम पूरा करते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जुगाड़: ऑफिस में घुसा बाढ़ का पानी तो कॉफी शॉप में ही कर दिया कंप्यूटर का सेटअप

Office Work In Coffee Shop: भारी बारिश के कारण इन दिनों जहां बेंगलुरु पानी-पानी हो रहा है, वहीं लोगों की उम्मीदों पर भी पानी फिर रहा है. भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. हर जगह पानी भरा हुआ है. कहीं लोग बुलडोजर की मदद से ऑफिस पहुंच रहे हैं, तो कहीं ऑफिस ही पानी से लबालब है. इस स्थिति ऑफिस का काम भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कामकाजी लोग अजीबोगरीब जुगाड़ लगाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ऑफिस में बाढ़ का पानी घुस जाने के चलते अपना डेस्क टॉप कंप्यूटर लेकर कॉफी शॉप पर पहुंचा हुआ है.

यहां देखें पोस्ट

बेंगलुरु में पिछले दिनों भारी बारिश के चलते हर तरफ तबाही मच गई. इस तबाही ने आईटी ऑफिस से लेकर फॉश इलाके के आलीशान घरों तक सबको अपनी जद में ले लिया. इस दौरान कई घरों में पानी भर जाने के बाद लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. वहीं दूसरी और पेट पालने के लिए काम करना कितना जरूरी है, इसका अंदाजा आप हाल ही में वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें ऑफिस में बाढ़ का पानी घुस जाने के चलते एक शख्स अपना डेस्क टॉप कंप्यूटर लेकर कॉफी शॉप पर पहुंच गया और कॉफी शॉप को ही अपना ऑफिस बना डाला. 

Advertisement

यूं तो आपने कई लोगों को सामान्य हालातों में भी कॉफी शॉप में लैपटॉप पर काम करते देखा होगा, लेकिन हाल ही डेस्कटॉप लेकर कैफे पहुंचे इस शख्स की मजबूरी इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स कॉफी शॉप से ​​काम करता नजर आ रहा है. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में शख्स ने दावा किया कि एक ग्रुप 'थर्ड वेव कॉफ़ी' से डेस्कटॉप सेटअप के साथ काम कर रहा है, क्योंकि उनके कार्यालयों में पानी भर गया था. 

Advertisement

तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कैसे एक शख्स कैफे में अपना डेस्कटॉप ले आया और ऑफिस का काम करने लगा. कैफे में जहां उसने एक टेबल पर अपना डेस्कटॉप स्थापित किया, वहां आस-पास अन्य कर्मचारियों को भी काम करते हुए देखा जा सकता है. इंटरनेट पर इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ भी अजीब नहीं. स्थिति आने पर कॉफी शॉप में काम भी करता हूं. ये दुकानें थोड़ी प्रीमियम हैं. इनमें से बहुत से कैफे कोरमंगला और एचएसआर लेआउट में देखे जा सकते हैं.'

Advertisement

* "" लड़की के कान में फंस गया सांप, इंटरनेट पर VIDEO को देख लोगों के उड़े होश
* 'Video:''समंदर किनारे लगा घड़ियालों का 'मेला', Video देख यूजर्स ने कहा 'लगता है पूरा का पूरा कुनबा ही वेकेशन पर हैं'
* "'मां की चप्पल की ताकत तो मगरमच्छ भी जानते हैं' यकीन न हो तो देख लें VIDEO

Advertisement

* "तेज IQ वाले बताएं कि किस Glass में सबसे ज्यादा पानी है? सिर्फ 1% ही दे पाए हैं सही जवाब!

देखें वीडियो-आलिया भट्ट हुईं स्‍पॉट, पैपराजी के साथ खुशी-खुशी की बातचीत 

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार