काम करते वक्त अचानक नाक से बहा खून, BP पहुंचा 230, ICU में भर्ती बेंगलुरु CEO, पोस्ट में जो कहा, आपके लिए भी है जरूरी

काम के प्रेशर के चलते यह सीईओ अपनी सेहत का ख्याल करना भूल गया और अचानक ऐसी तबीयत बिगड़ी कि आईसीयू में भर्ती होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु सीईओ ने पोस्ट कर बताया अपना ध्यान रखना क्यों है जरूरी

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक सीईओ की कहानी ने वर्किंग लाइफ के खतरों से अवगत कराया है. इस सीईओ की जरिए पता चला है कि काम के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने से कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल, बेंगलुरु स्थित डेज इन्फो मीडिया एंड रिसर्च के सीईओ अमित मिश्रा को अचानक आईसीयू में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीईओ की नाक से लगातार खूब बह रहा था और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उनका ब्लड प्रेशर 230 तक पहुंच चुका था. बीपी का यह लेवल जानलेवा भी साबित हो सकता है. सीईओ की मानें तो उन्हें पहले इस तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई. सीईओ अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई है.

230 पर पहुंचा सीईओ का बीपी (CEO BP hits 230)
सीईओ अमित ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'लेजी सैटरडे, मैं तो आराम से लैपटॉप पर काम कर रहा था, तभी अचानक मेरी नाक से खूब बहने लगा, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, मेरा सफेद वाशबेसिन पूरी तरह से लाल हो गया था, मोटा कपड़ा खून से तर हो चुका था, मुझे कोमा में जाने का डर होने लगा, लेकिन आईसीयू में भर्ती हूं, यह खौफनाक वीकेंड रहा, जब तक में अस्पताल पहुंचा, तब तक मेरा काफी खून बह चुका था, इमरजेंसी टीम ने 20 मिनट तक मेरा इलाज किया और फिर जाकर खून बहना बंद हुआ, लेकिन सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब मेरा बीपी 230 पहुंचा, मुझे ना तो सिरदर्द था, ना ही चक्कर, बस एक संकट जो मुझ पर आया था'.

सीईओ के हुए ये टेस्ट (Bengaluru CEO Lands in ICU)

सीईओ ने अपने पोस्ट में आगे बताया, 'मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मुझे तुरंत आईसीयू में शिफ्ट गया, यहां मेरे बीपी को कंट्रोल में लाने का काम किया गया, देर रात, मेरी हालत में सुधार आ रहा था, लेकिन अगली सुबह, जब मैंने आईसीयू में चलने की कोशिश की तो मैं अचानक बेहोश हो गया, क्योंकि इस बार मेरा ब्लड प्रेशर और भी नीचे गिर गया था, यह देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए थे, फिर चार दिनों तक मेरे सभी टेस्ट हुए, जिसमें ईसीजी, एलएफटी, ईको, कोलेस्ट्रॉल और यहां तक कि दर्दनाक एंजियोग्राफी, लेकिन शुक्र है कि सभी रिपोर्ट में सब कुछ सही-सही आया'.

सीईओ ने कहा अपने शरीर की सुनो (Bengaluru CEO in Hospital)

सीईओ ने अपने पोस्ट में लोगों से अनुरोध किया है कि वो अपने काम के चलते अपने हेल्थ का भी ख्याल रखें. उन्होंने कहा, 'यह हादसा मेरे लिए बड़ा सबक और चेतावनी दोनों हैं, हमें अपने शरीर का भी ख्याल करना चाहिए, अपने किसी भी हालत में अपनी हेल्थ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए'. अब लोग भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'दुर्भाग्यवश, जिंदगी की भागदौड़ बहुत हो गई है, दुनिया एक रेस बन गई है, जहां लोगों को मजबूरन दौड़ना पड़ता है, आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं'. एक और यूजर ने लिखा है, 'कुछ साल पहले मेरे साथ भी ऐसा हुआ था, हालांकि मेरी कंडीशन इतनी सीरियस नहीं थी, मेरी कामना है कि आप जल्द ठीक हो'.

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center
Topics mentioned in this article