Bengaluru और Bangaluru दो अलग शहर हैं! सड़क पर लगे साइन बोर्ड से कन्फ्यूज यात्री, पूछा- दोनों अलग-अलग है क्या?

सड़क पर लगे साइन बोर्ड को लेकर कहा ऐसा चौंकाने वाला फोटो सामने आया है कि इसे देखते ही कोई भी कन्फ्यूज हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर बेंगलुरु का साइन बोर्ड देख लोग कंफ्यूज

Bengaluru and Bangaluru: सड़कों पर साइन और ट्रैफिक बोर्ड्स लगाए जाते हैं, ताकि लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, लेकिन अगर इन बोर्ड्स पर ही जगहों के नामों में गड़बड़ कर दी जाए तो क्या किया जा सकता है. तब तो यह समझो कि इंसान का सफर पर भटकना पक्का है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां प्लेस साइन बोर्ड में भारी मिस्टेक नजर आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में एक प्लेस साइन बोर्ड दिख रहा है. इस साइन बोर्ड पर पहले और आखिरी रास्ते के लिए बेंगलुरु दो बार लिखा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पर लोग अब चुटकी ले रहे हैं.

भारी मिस्टेक हो गया क्या? (Bengaluru and Bangaluru)

दरअसल, सड़क किनारे लगे इस प्लेस साइन बोर्ड बोर्ड पर Bengaluru and Bangaluru दो बार लिखा है. कमाल की बात तो यह है कि दोनों ही बेंगलुरु की स्पेलिंग अलग-अलग है. अब इस रास्ते से किसी नए राहगीर के गुजरने पर भटकना पक्का है. वहीं, लोग इस तस्वीर पर कमेंट्स पोस्ट कर पूछ रहे हैं कि क्या देश में दो बेंगलुरू हैं. इस तस्वीर को संजीव नाम के एक उद्यमी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'यह एयरपोर्ट रोड पर है, मैं यकीनन कह सकता हूं कि देश या फिर शहर में आने वाला कोई भी नया व्यक्ति निश्चित रूप से कन्फ्यूज हो जाएगा, और सोचेगा, क्या बेंगलुरु और बेंगलुरु दो अलग-अलग शहर हैं!. बता दें, इन दोनों बेंगलुरु के बीच में केआर पुरम और तमकुर नामक जगहों के नाम भी हैं.
 

लोगों के रिएक्शन क्या हैं? (Typo Mistake in traffic Sign)

अब जब सोशल मीडिया पर संजीव का यह कन्फ्यूज करने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है, तो यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हाहाहा... मैं जानता हूं यह जगह वाकई में कहां है, यह हैब्बल फ्लाईओवर है, सिटी में एंट्री करने पर, अगर आप लेफ्ट लेते हैं, तो आगे जाकर आप इसी सड़क से जुड़ जाएंगे'. एक और लिखता है, 'हो सकता है कि यह जानबूझकर किया गया हो,  ताकि तेज गति से चलने वाले वाहन चालक धीमी गति से चलें और इससे दुर्घटनाएं कम हो सके'.  तीसरे ने कमेंट किया है, ऐसी डायरेक्शन से तो बेंगलुरु में रहने वाला भी यहां भटक सकता है'.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Mamta Kulkarni के महामंडलेश्वर बनने पर Baba Ramdev ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article