Success Story: "मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है", लिखने वाले ने क्या सच ही लिखा है. बिना संसाधन के कोई जब सफल होता है तो उसकी सफलता और धमाल मचाती है. लगातार मेहनत के दम पर सफलता की ऊंची इमारत को छूने वाली एक प्रेरक कहानी तेलंगाना के निजामाबाद से सामने आई है. यह कहानी पूरे भारतवर्ष और दुनिया के लिए है. यहां बीड़ी बनाने वाली की बेटी ने यूट्यूब से पढ़ाई कर डॉक्टरी की परीक्षा को पास किया है. सोचिए, इस समय हम इंटरनेट पर कई कंटेंट देखते हैं, मगर इस बच्ची ने इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर इस बच्ची की कहानी काफी वायरल हो रही है.
ट्विटर देखें.
इस बच्ची का नाम हारिका है. ये तेलंगाना की रहने वाली है. तेलंगाना राष्ट्र समिति की एमएलसी कल्वकुंतला कविता ने सम्मानित किया है. जानकारी के मुताबिक इस बच्ची के पिता बीड़ी फैक्टरी में मज़दूरी का काम करते थे. ऐसे में हारिका ने सोशल मीडिया के ज़रिए पढ़ाई करके इतिहास रच दिया है.
यूं तो नीट की परीक्षा के लिए बच्चे लाखों रुपये खर्च करते हैं, मगर हारिका ने इतिहास रच दिया है. यूट्यूब से पढ़ाई करके इस बच्ची ने प्रेरणा देने का कार्य किया है. लोग इस बच्ची को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
देखें वीडियो- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली मंडल में 23 हाथियों के झुंड ने किया प्रवेश, दो की मौत