मंगल ग्रह पर दिखा भालू का चेहरा, हैरान होकर लोगों ने कहा- NASA हमसे बहुत कुछ छिपा रहा है

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक मुस्कुराता हुआ भालू नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर मार्स रिकॉइनेंस ऑर्बिटर द्वारा ली गई थी, जिस समय यह मंगल ग्रह से लगभग 251 किलोमीटर ऊपर परिभ्रमण कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Bear Face on Mars: हम इंसान कई बार सोचते हैं कि क्या धरती के बाहर भी ज़िंदगी है? क्या चांद पर, मंगल ग्रह पर परग्रही रहते हैं? अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है. शोधकर्ता, वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. अभी हाल ही में एक रिसर्च से साबित हुआ था कि एलियन का वजूद है. कई लोग कहते हैं कि अमेरिका की एजेंसी नासा के पास कई साक्ष्य मौजूद हैं. अमेरिका में स्थित एरिया 51 में एलियन पर रिसर्च भी होता है, हालांकि, अमेरिकी सरकार कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं करती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह मंगल ग्रह की तस्वीर बताई जा रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक भालू का चेहरा है.

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक मुस्कुराता हुआ भालू नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर मार्स रिकॉइनेंस ऑर्बिटर द्वारा ली गई थी, जिस समय यह मंगल ग्रह से लगभग 251 किलोमीटर ऊपर परिभ्रमण कर रहा था.

Advertisement

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर @HiRISE ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर की गई है. इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिले हैं. भालू के चेहरे को लेकर कई अवधारणाएं हैं. एक शोधकर्ता का मानना है कि यह प्राकृतिक तरीके से हुआ है. वहीं हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) कैमरा ब्लॉग में लिखा है, "यह फीचर कुछ हद तक भालू के चेहरे जैसा दिखता है. यह वास्तव में क्या है? V-शेप संरचना (नाक), दो क्रेटर (आंखें), और एक गोलाकार फ्रैक्चर पैटर्न (सिर) के साथ एक पहाड़ी है.

Advertisement

इस तस्वीर पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- नासा बहुत कुछ छिपा रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह देखने में ऐसा लगता है जैसे एलियन क्राफ्ट है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास