Live रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार को घसीटता ले गया डॉगी, स्टूडियो में बैठे होस्ट ने लगाए ठहाके

हाल ही में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बीबीसी की एक पत्रकार के साथ कुछ ऐसा वाक्या हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
बीबीसी की इस रिपोर्ट के साथ डॉगी ने फिर कर दी मस्ती

कभी-कभी टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कुछ ऐसा दिख जाता है, जो कई बार काफी मजेदार और चौंकाने वाला होता है. लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ऐसा होना लाजमी भी है और खासकर जब रिपोर्टर ग्राउंड से रिपोर्ट कर रहा हो और घटनाएं अप्रत्याशित हों. कई बार ये घटनाएं खुद ही खबर बन जाती हैं, ऐसा ही एक वाक्या इन दिनों वायरल हो रहा है. हाल ही में बीबीसी के वेदर रिपोर्टर कैरल किर्कवुड (Carol Kirkwood) को लाइव प्रोग्राम के दौरान एक डॉगी ने अपनी ओर खींच लिया और मजेदार बात ये है कि, उनके साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक कुत्ता भागने लगता है और उसके पीछे-पीछे कैरल भी खिंची चली जाती है. यह देख स्टूडियो में बैठे होस्ट और खुद कैरल भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाती.

यहां देखें वीडियो

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान हुआ ये वाकया

दरअसल, बीते दिनों विंबलडन में रिपोर्टर कैरल किर्कवुड के साथ एक डॉग भी उनके प्रोग्राम का हिस्सा बना. इस दौरान वह मौसम का पूर्वानुमान लगा रहा थी. इस दौरान कैरल डॉगी के अच्छे व्यवहार पर भी टिप्पणी कर रही थीं, तभी अचानक कुत्ता अपने मुंह में टेनिस बॉल लेकर दौड़ने लगा और साथ में कैरल को भी खींचता ले गया. इस वाकये के बाद कैरल ने खुद ही उस घटना का जिक्र किया, जब 2021 में बीबीसी ब्रेकफास्ट के एक सेगमेंट में गार्डन शो के दौरान मौसम पर लाइव रिपोर्ट देते समय एक गाइड कुत्ते ने उन्हें फर्श पर खींच लिया था.

Advertisement

12 लाख से अधिक बार देखा गया वीडियो

कैरल का ये वीडियो मीडिया हाउस ने शेयर किया है. इस वीडियो को ट्विटर पर 12 लाख से अधिक बार देखा गया है और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह सच में बहुत मजेदार है, आशा है कि कैरल ठीक होंगी.' वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'कैरल कभी नहीं सीखती.'

Advertisement

ये भी देखें- अवॉर्ड शो में पहुंचे दिशा, भूमि, शोभिता और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Hardeep Puri On Price Hike: मोदी सरकार के 3 मंत्र Affordability Availability Accessibility पर हरदीप पुरी ने क्या कहा?