AC के फिल्टर में मिली ऐसी चीज, देख सफाई करने वाले की कांप उठी रूह

अगर आप भी एसी की सफाई करने जा रहे हैं, तो एसी का फिल्टर खोलते समय जरा सावधान रहें. वहां आपको कुछ अनचाहे मेहमानों का सामना भी करना पड़ सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसी के फिल्टर में मिले अनचाहे मेहमान, देखने वालों के उड़ गए होश

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को एसी की याद आने लगी है. अधिकतर लोग इस समय AC फिर से शुरू करने से पहले फिल्टर की सफाई करते हैं. अगर आप भी सफाई करने जा रहे हैं, तो एसी का फिल्टर खोलते समय जरा सावधान रहे. वहां आपको कुछ अनचाहे मेहमानों का सामना भी करना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर एसी के कुछ ऐसे ही अनचाहे मेहमानों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और अपने घर का एसी फिल्टर खोलने से पहले यकीनन आप भी 10 बार सोचेंगे.

यहां देखें वीडियो

चमगादड़ों ने बसाया कुनबा

_mr-prajapati अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है, एसी का फिल्टर सावधानी से खोलो. वीडियो में एक व्यक्ति अपने घर में लगे एसी का फिल्टर खोलता है, तो उसमें उसे काले रंग के जीव नजर आते हैं. ये बैट्स हैं यानि चमगादड़ और एसी के अंदर एक दो नहीं बैट्स का पूरा ग्रुप भरा है, देखकर ऐसा लग रहा है मानों चमगादड़ों ने वहां अपना पूरा कुनबा बसा लिया हो. सोशल मीडिया पर जो भी यह वीडियो देख रहा है, उसके होश उड़ गए हैं. हर कोई यही सवाल कर रहा है आज के जमाने में भी चमगादड़ होते हैं क्या. लोग इस बात से भी हैरान हैं कि एसी के अंदर आखिर उन्होंने अपना डेरा कैसे जमा लिया.

Advertisement

2 करोड़ से ज्यादा व्यू

इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर बहुत सारे लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. बहुत से लोगों ने पूछा है कि, ये क्या हैं. वहीं कुछ लोगों ने अपने घर के एसी खोलने पर मिलने वाले अनचाहे मेहमानों के बारे में बताया है. एक यूजर ने कहा, भाई एसी घर में लगाया है कि जंगल में. एक अन्य यूजर ने कहा, इंसानों ने पशु पक्षियों के घर छीन लिए तो पशु पक्षी इंसानों के घर रहने आ गए हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें: Rajkummar Rao: क्या Rajkummar Rao ने करवाई थी Plastic Surgery?

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?