कुदरत का कमाल...बर्फीली सतह पर तैरता लावा देख लोगों ने कहा- बर्फ ने ओढ़ लिया धधकती ज्वाला का कंबल

एक वीडियोग्राफर ने बहुत मेहनत से ये विजुअल कैप्चर किया है. ये विजुअल जितना तेजी से वायरल हो रहा है उतना ही तेजी से इस पर रियल या एआई जनरेटेड विजुअल होने की बहस भी शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सफेद बर्फीली सतह पर तैरते लावा का यूनिक वीडियो वायरल

Lava floating over snow: कुदरत भी कभी-कभी ऐसे रंग दिखाती है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाए. अब एआई का जमाना है. एक कमांड पर जो चाहों वो तस्वीर बन कर तैयार हो जाती है. जैसा वीडियो चाहों वो चुटकियों में बनकर मिल जाता है, लेकिन कल्पना के घोड़े चाहें जितने भी दौड़ा लीजिए. कुदरत की कारीगरी के आगे सब धरा का धरा ही रह जाना है. अगर यकीन न हो तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा फ्लोटिंग लावा का यह वीडियो देख सकते हैं. इस वीडियो को देखकर शायद आपको भी लगे कि बर्फ सी ठंडी जमीन खुद को गर्म लावा के कंबल में समेट रही है. एक वीडियोग्राफर ने बहुत मेहनत से ये विजुअल कैप्चर किया है. ये विजुअल जितना तेजी से वायरल हो रहा है उतना ही तेजी से इस पर रियल या एआई जनरेटेड विजुअल होने की बहस भी शुरू हो गई है.

बहते हुए लावा का वीडियो

फोटोग्राफर Jeroen Van Nieuwenhove ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बारे में खुद उन्होंने बताया है कि ये वीडियो उन्हें फरवरी में बनाने का मौका मिला. जब Sundhnukagigar ज्वालामुखी फटने से लावा बह निकला. उन्होंने किसी तरह से कैमरा ऐसे मैनेज किया कि टॉप डाउन एंगल मिल सके और वो बर्फ पर बहते लावा को कैप्चर कर सकें. अपने इस विजुअल के लिए उन्होंने लिखा कि, ये बहुत ही फेसिनेटिंग था. जब Leidenfrost इफेक्ट की वजह से गर्म लावा बर्फ को पिघलाने की कोशिश करता है और बर्फ भाप की एक परत तैयार कर निचली परत को पिघलने से बचाती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

एआई जनरेटेड या ओरिजनल विजुअल

लावा और बर्फ का ये खूबसूरत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे चार लाख 43 हजार 220 लाइक्स मिल ही चुके हैं. जैसे-जैसे वीडियो वायरल हो रहा है, उसके साथ ही ये बहस भी हो रही है कि ये वीडियो ओरिजिनल है या एआई जनरेटेड. इस बारे में फोटोग्राफर ने कैप्शन में लिखा है कि, ये भी कितना अजीब है कि जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर पाते उसे मान पाना भी मुश्किल होता है. कैप्शन के आखिर में उन्होंने ये डिटेल भी दिए हैं कि, उन्होंने किस डिवाइस से ये वीडियो रिकॉर्ड किया है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots