हमें धीरे-धीरे मार रहा है बेंगलुरु... उद्यमी कपल ने प्रदूषण की वजह से छोड़ा शहर, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में जोड़े ने इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में बताया, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रदूषण के कारण उद्यमी जोड़े ने छोड़ा बेंगलुरु, पोस्ट हो रहा वायरल

बेंगलुरु में दो साल से रह रहे एक कपल ने खराब होती एयर क्वालिटी के कारण इस दक्षिण भारतीय शहर छोड़ने का फैसला किया है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में जोड़े ने इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में बताया, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं.

 27 वर्षीय जोड़े ने वीडियो की शुरुआत में कहा, "आप हमसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन बेंगलुरु धीरे-धीरे हमें मार रहा है और कोई भी इसे देख नहीं रहा है." कपल, अश्विन और अपर्णा ने कहा कि वे शहर में एक बिजनेस चला रहे थे, लेकिन प्रदूषण ने उनके स्वास्थ्य को परेशान कर दिया था.

अपर्णा ने वीडियो में सवाल किया, "लोग कहते हैं कि बेंगलुरु में ताज़ी हवा और बढ़िया मौसम है, लेकिन क्या यह सच है?". साथ ही कहा कि फरवरी में, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ने 297 का चौंकाने वाला आंकड़ा दिखाया, जिसे "बहुत अस्वस्थ" है, जो "खतरनाक" के करीब है.

उन्होंने आगे कहा, "अगर हमें यह पहले पता होता, तो हम बैंगलोर से पहले ही निकल जाते. हमें यहां का माहौल बहुत पसंद आया. लेकिन हमें नहीं पता था कि हम हर दिन क्या सांस ले रहे हैं."

कपल ने आगे कहा, "नम्मा बेंगलुरु अद्भुत है. व्यवसाय शुरू करने के लिए भी यह सबसे अच्छी जगह है, लेकिन हमें जल्द से जल्द यह विकल्प चुनना था. इससे पहले कि शहर हमें अपने अंदर समा ले, हमने बैंगलोर छोड़ दिया."

देखें Video:

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वीडियो को अब तक हज़ारों लाइक और लगभग दस लाख व्यू मिल चुके थे. यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सच बोलने के लिए धन्यवाद...आपकी ही तरह की समस्या का सामना करने के बाद, भयानक सिरदर्द के साथ...मैं 3 साल बाद उस जगह से बाहर निकल आया...अब...वास्तव में बहुत खुश और स्वस्थ हूं." जबकि दूसरे ने कहा, "वास्तव में बेंगलुरूवासी आपके फैसले से बहुत खुश हैं. कृपया अधिक लोगों को प्रेरित करें."

Advertisement

एक अन्य ने लिखा  "लोग केवल आपसे नफरत कर रहे हैं लेकिन आप जो कह रहे हैं वह 100 प्रतिशत सही है." वहीं एक ने लिखा, "हम सभी को शहर पर अधिकार करना चाहिए और उत्तर व दक्षिण के बीच विभाजन के बजाय बेहतर वायु व बुनियादी ढांचे के लिए लड़ना चाहिए."

ये भी पढ़ें: सेना से रिटायर्ड 79 साल की बुजुर्ग चलाती हैं खुद का फूड स्टॉल, नहीं की शादी, इंस्पायरिंग है इंदौर की इस दादी की कहानी

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Varanasi Flood: मणिकर्णिका घाट डूबा, चिता जलाने तक की जगह नहीं | Ground Report | Monsoon
Topics mentioned in this article