लग्जरी कार के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहा था गुब्बारे वाला, देखते ही गाड़ी के मालिक ने जो किया, 8 करोड़ लोगों ने देखा

गुब्बारे वाला गोद में अपनी छोटी सी बच्ची को लिए हुए और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए एक लग्जरी कार के सामने अपनी सेल्फी ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लग्जरी कार के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहा था गुब्बारे वाला

अगर आपको लगता है कि आप किसी का दिन खुशी से भर सकते हैं या फिर किसी को कोई छोटी सी भी खुशी दे सकते हैं, तो ऐसा मौका अपने हाथ से न जानें दें और किसी भी जरूरतमंद के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं वो जरूर करें. क्योंकि आपकी छोटी से भी मदद किसी के दिन को यादगार बना सकती है. एक गुब्बारा बेचने वाले (Balloon Seller) के लिए महंगी चार पहिया गाड़ी में घूमना बिलकुल किसी सपने जैसा है. लेकिन अगर कोई उसके इस ख्वाब को पूरा कर दे तो सोचिए गुब्बारे वाले को कैसे महसूस होगा? ये देखने के लिए आप इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें....

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गुब्बारे वाला गोद में अपनी छोटी सी बच्ची को लिए हुए और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए एक लग्जरी कार के सामने अपनी सेल्फी ले रहा है. इतने में गाड़ी का मालिक देख लेता है और उसके पास आकर पूछता है कि भाई क्या कर रहा था... गुब्बारे वाला कहता है कि बस फोटो खींच रहा था साहब, हमारी औकात कहां इतनी महंगी गाड़ी में घूमने की. उसका ये जवाब सुनकर गाड़ी वाले का दिल पसीज उठता है और वह उसे अपनी कार में बैठने के लिए कहता है. गुब्बारे वाला मना करता है उसके बावजूद वो गुब्बारे वो गाड़ी में बैठाकर घुमाता है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे गुब्बारे वाला अपनी बेटी के साथ गाड़ी में बैठकर खुश हो रहा है. इसके बाद कार का मालिक उसके साथ फोटो भी खिंचवाता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए यूजर @princevermareal ने कैप्शन में लिखा है- दूसरों की खुशी में हमारी खुशी है. वीडियो को अबतक 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- धन्यवाद दोस्त. दूसरे ने लिखा- बेस्ट रील ऑफ द डे. तीसरे यूजर ने लिखा- सच्चा इंसान. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article