सोशल मीडिया की दुनिया में यूपी का बागपत (Baghpat) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इसकी वजह है 'बागपत चाट युद्ध'. 22 फरवरी, 2021 को यानी अब से तीन साल पहले दो चाट दुकान वालों की लड़ाई ने ऐसा रूप लिया कि पूरे बाजार के दुकानदारों ने आपस में युद्ध छेड़ दी. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. खास कर आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चाचा की खूब चर्चा हुई थी. वहीं इस घटना के तीन साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लोग उसकी एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं. इस तरह के मीम्स इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
2021 में वायरल हुआ था वीडियो
2021 में, एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें उत्तर प्रदेश जिले के दो चाट ठेलों के दुकानदार ग्राहकों को लेकर झगड़ पड़े. क्लिप में 'आइंस्टीन चाचा' को हरे रंग का कुर्ता पहने और नारंगी बालों के साथ देखा गया था. उनकी तुलना कई काल्पनिक पात्रों और सबसे महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन से करने वाले मीम्स वायरल हो गए. 'बागपत चाट बैटल' का वीडियो वायरल होने के बाद 'आइंस्टीन चाचा' के नाम पर खूब मीम्स बने.
देखें Video:
तीन साल पूरे होने पर सामने आए मजेदार पोस्ट्स
'बागपत चाट बैटल' के तीन साल पूरे होने पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कई सारे मजेदार पोस्ट शेयर किए. इस पोस्ट में कुछ ने लड़ाई में शामिल दुकानदारों की थाने में ली गई तस्वीर शेयर की तो किसी ने लड़ाई का वायरल वीडियो शेयर किया.
एक यूजर ने पोस्ट का कैप्शन देते हुए लिखा, ऐतिहासिक चाट युद्ध के तीन साल पूरे हो गए.
दूसरे ने लिखा, तीन साल हो गए लगता है कल की बात है. पानीपत के बाद सबसे भयानक युद्ध.. बागपत.
वहीं एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, बागपत लड़ाई की तीसरी एनिवर्सरी.