मेरठ हत्याकांड पर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान...भगवान का शुक्र है, मैं शादीशुदा नहीं हूं

धर्मगुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मेरठ हत्याकांड को बताया परिवारिक मूल्यों की कमी का नतीजा, बोले- आजकल भारत में नीले ड्रम की चर्चा जोरों पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ मर्डर केस पर ये क्या बोल गये बाबा बागेश्वर? जानें...

Baba Bageshwar on Meerut Murder Case: मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड (Meerut murder case) पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Baba) के आचार्य (प्रमुख) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'आजकल भारत में नीले ड्रम (blue drum) की चर्चा जोरों पर है और कई पति सदमे में हैं. भगवान का शुक्र है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं.' दरअसल, मेरठ के इस खौफनाक हत्याकांड में मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद, शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया था. यह मामला सामने आने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई.  

'नीले ड्रम से पति-पत्नी के रिश्ते को कैसे बचाएं' (Dhirendra Shastri Meerut News)

बागेश्वर बाबा ने इस जघन्य हत्याकांड (Meerut incident) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरठ में हुआ यह हत्याकांड बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान समय में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पश्चिम संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में विवाहित पुरुष या स्त्री पड़े हुए परिवारों को तलाक या परिवारों को मिटाने की साजिशें कर रहे हैं. जिनका भी बेटा या बेटी ऐसा कर रहा है, यह पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है. भारतीयों को अपने परिवारों को संस्कारी बनाने के लिए 'श्री रामचरितमानस' का सहारा लेना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'यदि भारतीय संस्कृति और धर्मग्रंथों से प्रेरणा ली जाए, तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. हर माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए, ताकि समाज में ऐसे अपराध न हों.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कैसे हुआ खुलासा? (Bageshwar Baba on Meerut Murder)

जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल नशे के आदी थे और उन्हें डर था कि सौरभ उनकी इस लत पर रोक लगा सकता है. सौरभ (जो लंदन में काम करता था) अपनी 6 साल की बेटी के जन्मदिन के लिए भारत आया था, लेकिन उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेरठ की जेल भेज दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Breaking News: कल Lok Sabha में पेश होगा वक्फ बिल | Waqf Bill 2025 | NDTV India