YouTube पर 10 अरब बार देखा गया ये गाना, विश्व रिकॉर्ड बनने वाला बना पहला गाना

सोशल मीडिया पर एक गाना विश्व रिकॉर्ड बना चुका है. ये बच्‍चों का सॉन्‍ग है, जिसने इतिहास रच दिया है. सभी लोग इस वीडियो के बारे में चर्चा कर रहे हैं. बच्चे इस गाने को बहुत ही पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक गाना विश्व रिकॉर्ड बना चुका है. ये बच्‍चों का सॉन्‍ग है, जिसने इतिहास रच दिया है. सभी लोग इस वीडियो के बारे में चर्चा कर रहे हैं. बच्चे इस गाने को बहुत ही पसंद करते हैं. 13 जनवरी को YouTube के इतिहास में यह सॉन्‍ग 10 अरब बार देखा जाने वाला पहला वीडियो बन गया. सोशल मीडिया पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है.

वीडियो देखें

साउथ कोरियाई एजुकेशनल एंटरटेनमेंट फर्म Pinkfong द्वारा बनाए गए ‘बेबी शार्क' सॉन्‍ग में कोरियाई-अमेरिकी सिंगर होप सेगोइन की आवाज है. यह गाना 2016 में रिलीज किया गया था. नवंबर 2021 में इस गाने को 7.04 अरब बार देखा जा चुका था. यह उस समय ही YouTube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया था.

इस गाने को बच्चे बेहद पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है. वैसे ईमानदारी से बताइएगा, क्या आपने पहले कभी ये गाना सुना था?

Featured Video Of The Day
Top News of the day: Maharashtra Rain | Kapil Sharma Security | PM Modi Meets Ministers