ममता की गोद में सोया नन्हा हाथी, वीडियो ने जीते लाखों दिल

Baby elephant viral video: नन्हा हाथी मां की गोद में चैन की नींद सोता दिखा, वीडियो ने दुनिया भर के दिलों को छू लिया. यह दृश्य ममता और सुरक्षित प्यार की अनकही भाषा को खूबसूरती से दर्शा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Elephant calf sleeping on mother: प्यार अगर किसी तस्वीर में दिखे, तो यह वही पल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी अपनी मां की गोद में सुकून से सोया है. यह दृश्य इंटरनेट पर भावनाओं की लहर लेकर आया है. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को रिटायर्ड इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में एक नन्हा हाथी अपनी मां की मोड़ी हुई पिछली टांगों पर लेटा हुआ...गहरी नींद में सो रहा है. मां और बच्चा दोनों ज़मीन पर आराम से लेटे हैं.

इंटरनेट पर आया प्यार का सैलाब (baby elephant mother lap)

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, चार टन प्यार पर सो रही है विलासिता. छोटू अपनी मां की गोद में गहरी नींद सो रहा है. झुर्रियों में लिपटा हुआ शुद्ध प्रेम. वीडियो को अब तक 1.13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगातार लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है. वीडियो देखकर लोग छोटे हाथी और उसकी मां के बीच के प्यार को देखकर भावुक हो उठे. एक यूजर ने लिखा, आरामदायक और सुरक्षित. मांए अद्भुत होती हैं. एक अन्य ने कहा, छोटू के चेहरे की मुस्कान ही सब कुछ बयां कर रही है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया प्यार का तूफान (cute elephant calf video)

लोगों ने छोटू की नींद में छुपी मासूमियत को भी महसूस किया. एक ने लिखा, यह अब तक की सबसे शांतिपूर्ण नींद है जो मैंने देखी है. दूसरे ने कहा, छोटू मां की गर्माहट का आनंद ले रहा है, यही असली लग्जरी है. यह वीडियो केवल एक प्यारे पल को नहीं दिखाता, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हाथी जैसे विशाल जानवर भी कितने भावनात्मक और सामाजिक होते हैं. उनकी पारिवारिक बॉन्डिंग, संवेदनशीलता और ममता हमें इंसानों को भी रिश्तों की अहमियत सिखाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Viral Video: बीच Debate भड़के आचार्य शैलेश तिवारी, बोले 'अनिरुद्धाचार्य एक नंबर का '