हाथी के बच्चे ने सूंड उठाकर अपने केयरटेकर को प्यार से लगाया गले
जानवर भले ही इंसानों की भाषा नहीं जानते हों लेकिन वे प्रेम और सहानुभूति की भाषा जरूर जानते हैं. एक दिल को छू लेने वाला वीडियो जिसमें दो हाथी के बच्चे (baby elephant) अपने केयरटेकर को प्यार से गले लगाते हुए दिख रहे हैं, इस बात को साबित करता है.
छोटी क्लिप को रेडिट पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "बेबी हाथी अपने केयरटेकर से प्यार करते हैं". इसमें दो हाथी के बच्चों को अपने केयरटेकर के शरीर के चारों ओर बड़े प्यार से अपनी सूंड लपेटते हुए दिखाया गया है.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: Indus Water Treaty | Attack Video | Pakistan | Rahul Gandhi | Jammu Kashmir