राम आएंगे तो...अयोध्या की दिवाली की सोशल मीडिया पर धूम, सरयू किनारे लाखों दीप जलाने की तैयारी का वीडियो वायरल

अयोध्या में सरयू के तट पर हर साल लाखों दीप जलाकर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अयोध्या की दिवाली की सोशल मीडिया पर धूम, देखें वायरल वीडियो

देश में हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दीपावली को लेकर कई दिनों पहले से ही तैयारी और उत्साह की धूम मची हुई है. ऑफलाइन और ऑनलाइन दिवाली की खुशियों को जाहिर करने की होड़ लगी हुई है. इसी बीच भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होने वाला भव्य दीपोत्सव सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रहा है. अयोध्या में सरयू के तट पर हर साल लाखों दीप जलाकर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

सरयू किनारे दीवाली का लेजर शो

मशहूर भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' के साथ सरयू किनारे दिवाली पर होने वाले लाइट और लेजर शो का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. दरअसल, 'जिंदगी गुलजार है' नाम के अकाउंट से 'अयोध्या की दिवाली' कैप्शन के साथ एक कुछ सेकेंड्स का वीडियो शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो में अयोध्या में सरयू किनारे दीपावली की तैयारी, साफ सफाई, दीपों से बने राम मंदिर, दीपावली पर नदी के दोनों किनारे सजे जलते दीए का ड्रोन व्यू और लाल, हरे, नीले लाइट वाले लेजर शो का विजुअल्स दिखाया गया है.

यहां देखें वीडियो

जय श्रीराम के साथ दीपावली की शुभकामनाएं

बैकग्राउंड में बजते भजन वाले इस वीडियो में सुबह, दोपहर, शाम और रात चारों समय का दृश्य एडिट कर जोड़ा गया है. इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को अब तक करीब 30 हजार लोगों ने लाइक और लगभग 1100 लोगों मे आगे शेयर किया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी राय रखी है. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट में जय श्रीराम लिखा और दोनों हाथ जोड़ने यानी प्रणाम वाला इमोजी बनाया है. ढेर सारे यूजर्स ने वीडियो के कमेंट में एक-दूसरे को हैप्पी और शुभ दीपावली लिखकर बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं.

'काश..मैं परिवार के साथ दिवाली पर अयोध्या जाकर प्रोग्राम में शामिल होता'

हालांकि, कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट में नमो बुद्धाय लिखा और गौतम बुद्ध की तस्वीर भी पोस्ट की है, लेकिन किसी ने एक-दूसरे के कमेंट में बहस नहीं की है. इसके अलावा, कुछ लोगों ने वीडियो पोस्ट पर राजनीतिक टिप्पणी करने की कोशिश भी की है. एक यूजर ने लिखा, 'काश! मैं भी परिवार के साथ दिवाली पर अयोध्या जाकर इस प्रोग्राम में शामिल हो पाता.' दूसरे ने कमेंट किया, 'योगी सरकार ने अयोध्या का कायापलट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.'

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Diwali से पहले जगमगा रहे Delhi के बाजार, शॉपिंग के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, हाई अलर्ट पर Security