ट्रैफिक के बीच क्रिस्टीना पैरी के गाने पर झूमने लगा ऑटो ड्राइवर, ज़ोर-ज़ोर से लगा गाने, यूजर्स बोले- दिन बना दिया

एक ऑटोरिक्शा ड्राईवर क्रिस्टिना पैरी के गाने पर खुलकर झूमता नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर उस रिक्शा चालक का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स क्रिस्टीना पैरी के सुपरहिट सॉन्ग के साथ ही ऑटो चालक की भी तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्रिस्टीना पैरी के गाने पर झूमने लगा ऑटो ड्राइवर, वायरल हुआ वीडियो

सच है संगीत किसी सरहद में बंधा नहीं हो सकता और ना ही भाषा को समझने की कोई बाध्यता होती है. बस आपको धुन समझ में आनी चाहिए. उसके जादू में डूब जाने के लिए बस इतनी समझ ही काफी होती है. सोशल मीडिया पर एक ऑटोरिक्शा ड्राईवर (Autorickshaw Driver) इसी की मिसाल बना है. जो क्रिस्टिना पैरी (Christina Perri) के एक गाने पर खुलकर झूमता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर उस रिक्शा चालक का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स क्रिस्टीना पैरी के सुपरहिट सॉन्ग के साथ ही ऑटो चालक की भी तारीफ कर रहे हैं.

अ थाउजंड ईयर

ऑटो चलाते चलाते अपने पसंदीदा गाने पर झूमते हुए इस ऑटो रिक्शा चालक का वीडियो शेयर किया है ट्विटर यूजर नीरज शाह ने. नीरज शाह  के ट्वीट के मुताबिक ये रिक्शा ऑटो चलाते चलाते अचानक बेंगलुरु के ट्रैफिक में उलझ गया. लेकिन उस ट्रैफिक पर चिढ़ने की जगह रिक्शा चालक अपने पसंदीदा सॉन्ग अ थाउजंड ईयर पर झूमता हुआ नजर आया. ऑटो में अकेला बैठा ये ऑटो ड्राइवर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस्टीना पैरी के गाने अ थाउजंड ईयर पर झूमता दिखा. इस वीडियो को शेयर करते हुए नीरज शाह ने लिखा कि ये वीडियो साबित करता है कि क्रिस्टीना पैरी के गाने अ थाउजंड ईयर को हर कोई पसंद करता है.

Advertisement

इंडियन आइडियल में जाओ

इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स इस गाने अ थाउजंड ईयर के दीवाने नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये गाना मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा कि इस ऑटो ड्राइवर का वीडियो इंडियन आइडियल के लिए भेजो. एक यूजर ने लिखा कि दस साल पुराना ये गाना आज भी कितना पसंद किया जाता है, इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है. नीरज शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया 25 दिसंबर को. तब से खबर लिखे जाने तक ये वीडियो ट्विटर पर 77 हजार से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gyanwapi Case: हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद Supreme Court ने मुस्लिम पक्ष को दिया नोटिस
Topics mentioned in this article