मार्केट में आयी ऑटोमेटिक पानी पुरी मशीन, अनोखे तरीके से करती है काम, लोगों ने कहा- अब तो मौज हो गई

भारत की आईटी राजधानी में होने वाले "पीक बेंगलुरु" मोमेंट की कई कहानियां इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगी. यह शहर अपनी हलचल भरी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑटोमैटिक मशीन से परोसी जा रही पानी पुरी

बेंगलुरु का अपना एक खुद का सोशल मीडिया ट्रेंड है. "पीक बेंगलुरु मोमेंट" नाम के इस ट्रेंड में हर दिन कोई ना कोई बेंगलुरुवासी अजीबोगरीब घटनाओं और इनोवेशन्स की तस्वीरें शेयर करता रहता है. भारत की आईटी राजधानी में होने वाले "पीक बेंगलुरु" मोमेंट की कई कहानियां इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगी. यह शहर अपनी हलचल भरी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है, जो ऑनलाइन शेयर की गई कई तस्वीरों और वीडियो में नजर आता है.

अब, बेंगलुरु में एक ऑटोमैटिक पानी पूरी वेंडिंग मशीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भले ही इस तरह के कियोस्क और वेंडिंग मशीनें बेंगलुरु में आम हैं, लेकिन स्टैंड अपने अनोखे नाम की वजह से ऑनलाइन वायरल हो गया. वायरल पोस्ट के अनुसार, यह अनोखी मशीन HSR लेआउट में स्थित है.

ऐसे परोसा जाता है पानी पुरी

व्हाट द फ्लेवर्स नाम से चल रहे इस स्टॉल में एक कर्मचारी होता है जो पूरी की एक प्लेट तैयार करता है और उसे ग्राहकों को परोसता है. फिर वे स्ट्रक्चर से जुड़ी पाइप का इस्तेमाल करके इमली के पानी के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं. खास बात यह है कि वेंडिंग मशीन में सेंसर और पाइप लगे हैं, ताकि यह पहचान सके कि स्नैक को इसके नीचे रखा गया है या नहीं और स्वाद से भरपूर पानी को उचित तरीके से डाल सके.

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "एचएसआर 2050 में रह रहा है." शेयर किए जाने के बाद से, इस पोस्ट को एक लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कुछ साल पहले गुजरात में शुरू हुआ." एक अन्य ने लिखा, "रेस्ट ऑफ बैंगलोर 1896." एक व्यक्ति ने पूछा "तो वह पानी पूरी का लिक्विड जो ओवरफ्लो होता है...क्या उसे रिसाइकिल किया जाता है या बहा दिया जाता है?"

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi-Noida में गर्मी निकालेगी जान, अगले 2 दिन बरसेगी आग, जानें मौसम का हाल