हंसी रोकना हुआ मुश्किल...ऑटो के पीछे लिखी इन मजेदार लाइन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

अक्सर ऑटो, ट्रक और बसों के पीछे मजेदार डायलॉग लिखे होते हैं, जो लोगों को गुदगुदाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. इसी कड़ी में यह नया वायरल ऑटो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑटो के पीछे लिखी अनोखी लाइन बनी हंसी का कारण, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

Amazing Line Was Written Behind The Auto: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वायरल होता रहता है. इस बार इंटरनेट पर चर्चा में है एक ऑटो रिक्शा, जिसके पीछे लिखी हुई लाइनों ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है. इस तस्वीर को देखते ही लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर किया जा रहा है.

ऑटो के पीछे लिखी इस लाइन ने खींचा ध्यान (viral auto viral photo)

भारत में अक्सर ऑटो, ट्रक और बसों के पीछे मजेदार डायलॉग लिखे होते हैं, जो लोगों को गुदगुदाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. इसी कड़ी में यह नया वायरल ऑटो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. जैसे ही यह तस्वीर इंटरनेट पर आई, वैसे ही लोगों ने इसे हाथों-हाथ शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी बता रहे हैं, तो कुछ इसे भारत की देसी जुबान की ताकत कह रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन (Funny Auto Quotes)

भारत में ऑटो और ट्रकों के पीछे लिखी लाइनों का एक अलग ही क्रेज है. ये सिर्फ मजाक के लिए नहीं, बल्कि कभी-कभी सामाजिक संदेश देने के लिए भी लिखे जाते हैं. ये हमारे देसी अंदाज को दर्शाते हैं और सफर के दौरान लोगों को एंटरटेन भी करते हैं. वायरल तस्वीर पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ऐसे क्रिएटिव ऑटो ड्राइवर को अवॉर्ड मिलना चाहिए, तो कुछ ने इसे देश की देसी सोशल मीडिया ताकत कहा.  

Advertisement

क्या आपने पहले कभी देखी है ऐसी मजेदार ऑटो टैगलाइन? (auto rikshaw viral post)

अगर आप सड़कों पर ध्यान दें, तो आपको ऐसे कई दिलचस्प डायलॉग मिल जाएंगे, जो आपकी हंसी रोकने पर मजबूर कर देंगे. यह सिर्फ भारत में ही संभव है, जहां ट्रैफिक के बीच भी लोगों की हंसी गूंजती है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
L2 Empuraan Collection: Mohan Lal ने रचा इतिहास, 22 करोड़ का Opening Day | South Indian Movies