गजब: जंगल में लापता हुई महिला ने शराब और मिठाई के सहारे गुजार 5 दिन, VIDEO हुआ वायरल

Viral Story: हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियन महिला कई लोगों के लिए मिसाल बन रही है, जिसने बिना खाना-पानी के पूरे पांच दिन बिता दिए. वो थक कर, निराश होकर किस्मत से हार मानती, उससे पहले उसे मदद मिल गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जंगल में महिला ने कैसे गुजारे दिन, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Viral Story Of Australian Women Lost In Jungle: कहते हैं जीने के लिए खाना-पानी और हवा की बेहद जरूरत होती है. इनमें से कुछ भी कम हो तो जीना मुहाल हो जाता है. पर, तब क्या हो जब आपके पास न खाने के लिए खाना हो और न पीने के लिए पानी. आपके दिन आखिर कैसे बीतेंगे. वो भी एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे पांच दिन. दरअसल, हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियन महिला कुछ लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है. जिसने बिना खाना-पानी के पूरे पांच दिन बिता दिए. वो थक कर, निराश होकर किस्मत से हार मानती उससे पहले उसे मदद मिल गई. इसके बाद जिसने भी उसके पांच दिन की कहानी सुनी वो उसकी हिम्मत की दाद दे रहा है.

यहां देखें पोस्ट

जंगल में गुम हुई महिला
ये कहानी नहीं असल दास्तान है ऑस्ट्रेलिया की महिला Lillian IP की, जो अपनी कार से विक्टोरिया स्टेट से गुजर रही थीं. यहां अचानक उनकी कार झाड़ियों में फंस गईं. कीचड़ की वजह से कार आगे पीछे नहीं हुई. अपनी कुछ सेहत से जुड़ी समस्याओं की वजह से वो लंबा वॉक नहीं कर सकती थीं, इसलिए Lillian IP ने तय किया कि, वो कार में ही रहेंगी. हालांकि, उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस तरह पांच दिन गुजारने होंगे, पर उन्होंने हार नहीं मानी.

Advertisement

शराब औऱ मिठाई बना सहारा
इस दौरान उनका सहारा कुछ बना तो बस मिठाई और शराब. हालांकि, वो खुद वाइन नहीं पितीं, लेकिन ये उनकी मां ने किसी को गिफ्ट करने के लिए दी थी और कुछ स्वीट्स उनके पास रखी थीं. उसी से उन्होंने काम चलाया. विक्टोरिया पुलिस ने उन्हें पांच दिन में खोज निकाला. जब वो पुलिस को मिलीं, तब उन्होंने सबसे पहले सिगरेट की डिमांड की. जान बचने के बाद Lillian ने बताया कि, वो बस हिम्मत हार ही चुकी थीं, लेकिन पुलिस को देखकर उनकी जान में जान आई. अब वो अस्पताल में है, जहां डिहाईड्रेशन के लिए उनका इलाज जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi