रेस्टोरेंट में महिला ने खाई झींगा मछली, 32 हजार का बिल देख हुई शॉक्ड, सुनाई आपबीती, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है

महिला ने  रेस्टोरेंट में झींगा मछली का ऑर्डर दिया और खाने के बाद जब बिल आया तो उसका सिर चकरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने खाई झींगा मछली, 32 हजार का बिल देख हुई शॉक्ड

Live Lobster Shocking Bill: एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसे चाइनीज रेस्टोरेंट में झींगा मछली की खरीदारी पर 30 हजार रुपये से ज्यादा का बिल मिला. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली इस महिला ने खुद के साथ हुई इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रिहाना हो नामक महिला कैंटन लेन चाइनीज रेस्टोरेंट में बीती शुक्रवार को सात लोगों के साथ डिनर करने गई थी. यहां उन्होंने आठ डिश ऑर्डर की थी, जिसमें झींगा मछली भी थी. वहीं, सिर्फ झींगा मछली का बिल देखकर इन सभी के होश हो उड़ गए.

बिल देख लगा महिला को झटका ((Australian Woman Shocked  Lobster Price)

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इस झींगा मछली का दाम 380 अमेरिकी डॉलर था, जो कि बिल में सबसे ज्यादा रकम थी. वहीं, महिला को डिश टेबल पर पहुंचने से पहले इसके दाम के बारे में नहीं बताया गया था. ऐसे में महिला ने कहा कि स्टाफ ने इस बारे में उन्हें ऐसा कुछ नहीं बताया. वहीं, एक्स्ट्रा नूडल की कोस्ट 15 डॉलर है, यह तो बता दिया. महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, हालांकि मैंने बिल भर दिया है, लेकिन मैं इस चीज से उबर नहीं पाई हूं, कुछ तो गड़बड़ है'. बता दें, महिला ने झींगा मछली के लिए 32,867 रुपये चार्ज किये हैं.

महिला ने जताई आपत्ति  (Lobster Price At Chinese Restaurant)
वहीं, महिला ने अगले दिन फिर रेस्टोरेंट को कॉल कर इसके पीछे किसी गड़बड़ी के बारे में जाना और जवाब मिला कि प्रति किलो झींगा मछली का दाम 74.25 अमेरिकी डॉलर है. लेकिन महिला ने कहा कि जब इस तरह से अचानक दाम बढ़ाए तो ऑर्डर के टाइम में बताया क्यों नहीं. महिला ने कहा, 'हमने नहीं सोचा था कि झींगा मछली सस्ती होगी, लेकिन रोज की तरह, प्रति पाउंड कीमत आमतौर पर $60-$70 ($37-USD 43) के आसपास ही होती है, अगर झींगा मछली का वजन वास्तव में 4.5 पाउंड था, तो उसका सिर बहुत बड़ा होना चाहिए था, लेकिन टेबल पर मौजूद हममें से किसी ने भी इसे नहीं देखा'.

रेस्टोरेंट ने दिया बयान (  Lobster At Chinese Restaurant)

अब महिला के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आर रहे हैं. लोगों ने रेस्टोरेंट की ट्रांसपेरेंसी पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि हर रेस्टोरेंट को ग्राहक को हर चीज के अचानक बढ़ते दामों के बारे में जरूर बताना चाहिए. वहीं, कई लोगों ने महिला के साथ हुई इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. वहीं, रेस्टोरेंट ने माना है कि झींगा मछली की कीमत और वजन के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित नहीं किया गया था, लेकिन इसके अलावा कुछ भी अनुचित नहीं था. एक बयान में, उन्होंने बताया कि खाना पकाने से पहले झींगा मछली का सिर हटा दिया जाता है, और ऐसा हम शुरू से कर रहे हैं, हम 8 साल से इस रेस्टोरेंट को चला रहे हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS