Australian PM's food: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) इन दिनों आगामी संघीय चुनावों (federal elections) के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर रविवार रात घर के बने भोजन (home cooked meal) की तस्वीर पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पोस्ट का शीर्षक था- 'मजबूत करी (Strong Curry), मजबूत अर्थव्यवस्था (Strong Economy), मजबूत भविष्य (Stronger Future).' स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने खाने की जो फोटो शेयर की थी, उसमें चिकन कोरमा (chicken korma) के साथ श्रीलंकाई इमली बैंगन (Sri Lankan tamarind eggplant) और भिंडी करी (okra curry) शामिल थी. स्कॉट मॉरिसन द्वारा इंटरनेट पर शेयर की गई फोटो के बाद जैसे यूजर्स ने खामियों का पिटारा ही खोल दिया. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि, 'फोटो में दिख रहा चिकन कच्चा और अधपका लग रहा है.'
सोशल मीडिया पर 'चिकन कोरमा' पोस्ट कर बुरे फंसे ऑस्ट्रेलियाई PM, यूजर्स ने कहा- 'चिकन कच्चा है'
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वारा इंटरनेट पर शेयर की गई फोटो के बाद जैसे यूजर्स ने खामियों का पिटारा ही खोल दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर की मच गया बवाल, यूजर्स के आए जबरदस्त रिएक्शन
Featured Video Of The Day
जिस Waqf Board को 12 साल पहले असीमित ताकत मिली थी, उसे कैसे कानूनी दायरे में लाया जा रहा है?
Topics mentioned in this article