अस्पताल के बेड पर लेटे अंकल का हो रहा था चेकअप, रील बनाने में मगन दिखीं आंटी, लोग बोले- शादी सच में खतरनाक है!

वीडियो में आप देखेंगे कि अंकल अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और उनके पेट पर कुछ टेस्टिंग वायर लगी हुई है और नर्स चेकअप कर रही है, दूसरी तरफ आंटी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अस्पताल के बेड पर लेटा पति, पत्नी बनानी लगी रील, लगा दिया ढिंचैक गाना

रील बनाने के चक्कर में लोग पागल हो रखे हैं. ना जगह देखते हैं ना कंडीशन, बस हर असहज स्थिति को कैमरे में कैद करने की होड़ ने लोगों को निर्दयी और निर्लज्ज बना दिया है. आपने देखा होगा कि एक तरफ लोग आपदा में फंसे होते हैं, लेकिन लोग रील बनाने में मस्त रहते हैं. व्यक्ति सड़क हादसे में रोड पर घायल पड़ा है, लेकिन लोग उसे अस्पताल ले जाने की बजाय रील बनाते हैं. घर से स्कूल, पार्क, गार्डन, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, यहां तक कि श्मशान-कब्रिस्तान में भी लोग रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब इस महिला को ही देख लीजिए. इस महिला का पति का अस्पताल के बेड पर अपना चेकअप करवा रहा है और आंटी जी हैं कि रील बनाने में मस्त हैं.

अस्पताल से आंटी की रील वायरल ( Aunty Viral Video From hospital )
सोशल मीडिया पर आंटी जी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि अंकल अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और उनके पेट पर कुछ टेस्टिंग वायर लगी हुई है और नर्स चेकअप कर रही है, दूसरी तरफ आंटी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि पति अस्पताल में हैं, वो तो बस मुस्कुराकर रील बनाने में व्यस्त हैं. रील में वो अपने पति को भी दिखा रही हैं, जो बेचारे पेट उघाड़े अस्पताल के बेड पर पड़े हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग रील बनाने वाली आंटी को ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो पर 62 हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने ली आंटी जी की चुटकी ( Aunty made reel in hospital)
एक यूजर ने लिखा है, यह तो पागलपन है, अंकल बीमार है आंटी रील बना रही हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, लगता है अंकल का इंश्योरेंस बड़ा वाला है'. तीसरा यूजर लिखता है, अंकल की फील्डिंग तो सेट नहीं कर दी?. चौथा यूजर लिखता है, शादी सच में बहुत खतरनाक है'.  एक और लिखता है, आंटी जी मिशन सक्सेसफुल कर लिया क्या? लोग अब आंटी जी की रील पर ऐसे ही चुटकी भरे अंदाज में कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के सबसे पॉश एरिया का बुरा हुआ हाल, महिला ने शेयर किया Video,घर में तैरते दिखे सामान


 

Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri के किस बयान को लेकर Maulana Shahabuddin Razvi ने दी चुनौती?
Topics mentioned in this article