कमाल के हैं आर्टिफिशियल हैंड्स, बॉडी सूट की तरह पहन रहा शख्स, वीडियो देख विज्ञान को सलाम कर रहे लोग

विज्ञान कुछ ऐसा भी रह रहा है, जिससे इंसान की अक्षमताएं भी खत्म हो जाएंगी. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

साइंस यानी विज्ञान की बदौलत हम इंसान हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं. विज्ञान ने हमें वो हर चीज दी है, जिसकी हमें जरूरत है. रसोई गैस से लेकर मोबाइल तक और पंखे से लेकर वॉशिंग मशीन और कंप्यूटर तक, विज्ञान ने इंसान की हर मुश्किल को आसान कर दिया है. वहीं विज्ञान कुछ ऐसा भी रह रहा है, जिससे इंसान की अक्षमताएं भी खत्म हो जाएंगी. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी विज्ञान को सलाम करेंगे.

दिव्यांग को मिले हाथ

एक्स पर Science नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक दिव्यांग युवक नजर आ रहा है, जिसके दोनों हाथ नहीं है. शख्स एक ऐसे आर्टिफिशियल हैंड्स लगाता है, जो एकदम उसके हाथों की तरह काम करते हैं. युवक अपना सिर डालकर इस सूट नुमा डिवाइस को पहनता है. डिवाइस उसके कंधों को कवर करता है और उसे दो आर्टिफिशियल हैंड्स देता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता हैं, युवक एक शख्स से हाथ मिला रहा है. ये डिवाइस इंसान के दिमाग से कनेक्ट कर उसके कमांड्स को फॉलो करते हैं.

साइंस को सलाम

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से 5.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और कमेंट कर लोग ऐसे अविष्कारों को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कृपया अगर आप इसे देख रहे हैं, तो अपने जीवन के प्रत्येक क्षण के लिए आभारी रहें. दूसरे ने लिखा, वाह.. विज्ञान अच्छाइयां ला रहा है, अच्छे परिणाम के लिए प्रयोग जारी रखें. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, कमाल का इंवेंशन है, साइंस को थैंक्स. 

Featured Video Of The Day
Fateh Movie Review: क्या जंच रहा है Sonu Sood पर Heroism?