रेड कार्पेट बिछाकर किया फौजी बेटे का स्वागत, गांववालों ने बरसाएं फूल, घरवालों के खुशी में छलके आंसू

वीडियो में पिता रेड कार्पेट बिछाकर अपने फौजी बेटे का स्वागत करता नजर आता है. वीडियो में सैनिक का ऐसा सम्मान देख आपकी भी आंखें भर आएंगी. वीडियो को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Army के जवान का गांव में रेड कार्पेट बिछाकर किया गया स्वागत.

Soldier Returns Home To Grand Welcome By Family: सैनिक हमारे देश की वो मजबूत दीवार हैं, जिनकी वजह से ही आप और हम आराम से अपने घरों में सुरक्षित सो पाते हैं. हमारे देश के हर युवा का ये सपना होता है कि, वो भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सके, लेकिन वे भाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सेना की प्रतिष्ठित वर्दी पहनने का मौका मिलता है, जिसके लिए एक सैनिक अपना सारा जीवन देश सेवा पर कुर्बान कर देता है. हाल ही में एक ऐसे ही सैनिक (Indian Army Jawan Video) का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फौजी का ग्रैंड स्वागत होते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक पिता अपने फौजी बेटे के स्वागत के लिए घर के बाहर रेड कार्पेट बिछवाया हुआ था, जिस पर जवान मार्च करते हुए अपनी मां तक पहुंचा और फिर सैल्यूट करते हुए घुटनों के बल बैठकर अपनी मां का आशीर्वाद लेता है. इस बीच सभी रिश्तेदार और गांववाले सैनिक पर पुष्प वर्षा करते नजर आते हैं. इस बीच फौजी बेटे को देखकर मां के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. वहीं मां के बगल में खड़े दादाजी अपने पोते को खुशी और गर्व से गले लगा लेते हैं. इसके साथ उस पर हाथों से फूल बरसाने लगते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूं तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने कमाल के पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल उनका यह पोस्ट लोगों का दिल छू रहा है, जिसें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यदि आप भारतीयों और हमारी रक्षा करने वाले हमारे जवानों के बीच के भावनात्मक जुड़ाव को समझना चाहते हैं, तो इस वीडियो के अलावा और कुछ न देखें. मैं इस परिवार को सलाम करता हूं.' इस वीडियो को अब तक 2 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 12 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमारी सेना, हमारा गर्व है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमारे जवानों को सलाम.'

Advertisement

ये भी देखें- बॉबी देओल ने फिल्म गदर की स्क्रीनिंग में भाई सनी की जमकर की तारीफ

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy: 5 बड़ी गलतियां जिसने Team India को डुबोया | India Vs Australia | Virat Kohli