Abdul Kalam Death Anniversary: अब्दुल कलाम ने कहा था- रोज़ मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान, IAS ने शेयर किया Video

27 जुलाई को, उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (former President of India APJ Abdul Kalam) की पुण्यतिथि पर उनकी एक क्लिप शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब्दुल कलाम ने कहा था- रोज़ मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Awanish Sharan) सोशल मीडिया यूजर हैं और उनका ट्विटर अकाउंट इसका सबूत है. वह अक्सर ऐसी सामग्री लोगों के साथ शेयर करते हैं, जो सोची-समझी होती है और आपके चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला सकती है. 27 जुलाई को, उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (former President of India APJ Abdul Kalam) की पुण्यतिथि पर उनकी एक क्लिप शेयर की. इस छोटे से वीडियो में, कलाम ने मां के बारे में बात की और बताया कि कैसे हमें हमेशा उनको खुशी देने और हंसाने की कोशिश करनी चाहिए.

अवनीश शरण ने एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि (APJ Abdul Kalam's death anniversary) पर ट्विटर पर वीडियो शेयर किया. शॉर्ट वीडियो में कलाम को लोगों को भाषण देते हुए देखा जा सकता है. भाषण देते हुए उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी मां के चेहरे पर होर रोज़ मुस्कान लाएं. उन्होंने शुरू किया, "तिरुपति में एक बैठक में, मैंने बच्चों से एक शपथ लेने के लिए कहा, यह वास्तव में 20 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए है, लेकिन बड़े लोग भी इसे ले सकते हैं.”

देखें Video:

कलाम ने लोगों से शपथ दोहराने के लिए कहा, "आज से मैं अपनी मां के चेहरे पर हर रोज़ मुस्कान लाऊंगा" उन्होंने कहा, "जैसे मां मुस्कुराती है, वैसे ही परिवार भी मुस्कुराता है." पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "हर रोज़ अपमी मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान."

वीडियो को अबतक 47 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोग बहुत खुश हुए और कमेंट सेक्शन में अपने प्यार की बौछार की. एक यूजर ने लिखा, 'जनता के राष्ट्रपति. कलाम सर हम आपको प्यार करते हैं.' दूसरे ने कमेंट किया, "जिस जोश के साथ वह जो कुछ भी कहना चाहते हैं, वह सबसे प्रेरणादायक है."

सड़क पर साइकिल चलाते-चलाते गहरी नींद में सो गया शख्स

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात