World Cup Final 2023: मैच फिक्सिंग..शादी डॉट कॉम के सीईओ के इस ट्वीट ने उड़ाए होश, लोग बोले- किसने लिखा, नाम बताओ

शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल ने भी निराश फैंस के मूड को हल्का करने में मदद करने के लिए एक मजेदार ट्वीट शेयर किया, जो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपम मित्तल ने किया मजाकिया ट्वीट, इंडिया की हार के बाद फैंस के लिए लिखा..

विश्व कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया के भारत को 6 विकेट से हराने के बाद लाखों-करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. टीम इंडिया की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, कुछ लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं, तो कुछ सांत्वना दे रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल ने भी निराश फैंस के मूड को हल्का करने में मदद करने के लिए एक मजेदार ट्वीट शेयर किया. उन्होंने इस मौके पर अपनी ऑनलाइन मैचमेकिंग साइट Shaadi.com को प्रोमोट भी कर लिया.

यहां देखें पोस्ट

अनुपम मित्तल का मजेदार ट्वीट

अनुपम मित्तल ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्व कप हार से एक बात साफ हो गई है. भारत में मैच फिक्सिंग केवल @ShaadiDotCom पर होती है.' इंटरनेट यूजर्स अनुपम के इस मजाकिया ट्वीट से हैरान रह गए. हालांकि, कुछ ने इसे अजीब भी बताया. वहीं कुछ ने उनके मार्केटिंग स्किन की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'शादी.कॉम पर लाइफ टाइम का मैच फिक्स होता है.' एक अन्य ने लिखा, 'उस आदमी का नाम बताएं जिसने इसे लिखा है, उसे आगे करो.' तीसरे ने कहा, '24/7 फिक्सिंग.'

टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया

भारत की हार के कुछ ही देर बाद शादी.कॉम ने भी साझेदारी का महत्व सिखाने के लिए टीम इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट शेयर किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय टीम इंडिया, हमें यह सिखाने के लिए धन्यवाद कि साझेदारी ही सब कुछ है, इसमें उतार-चढ़ाव होंगे, आप हार सकते हैं, लेकिन फिर भी दिल जीत सकते हैं.'

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा