टाइटैनिक का मलबा देखने निकली टाइन सबमर्सिबल में ऐसे हुआ था विस्फोट, वायरल हो रहा है एनिमेटेड वीडियो

जहाज और सबमर्सिबल दोनों के नाम में कुछ-कुछ समानता है और दोनों का अंत भी काफी कुछ एक जैसा ही हुआ है. दोनों समुद्र की लहरों पर राज करने के लिए बने थे और दोनों ही गहराइयों में दफन हो कर रहे गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस तरह हुआ था टाइटन पनडुब्बी का अंत, सामने आया एनिमेटेड वीडियो

पिछले कुछ दिनों से टाइटैनिक और टाइटन का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. टाइटैनिक वो जहाज है, जो तकरीबन 100 साल पहले समुद्र की गहराइयों में दफन हो गया था और टाइटन वो पनडुब्बी है, जो इस जहाज के मलबे को दिखाने के लिए समंदर में गई थी. ये भी इत्तेफाक ही है कि, जहाज और सबमर्सिबल दोनों के नाम में कुछ-कुछ समानता है और दोनों का अंत भी काफी कुछ एक जैसा ही हुआ है. दोनों समुद्र की लहरों पर राज करने के लिए बने थे और दोनों ही गहराइयों में दफन हो कर रहे गए.

टाइटन में विस्फोट

टाइटैनिक कैसे डूबा, इस पर तो कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन टाइटन का पानी में विस्फोट होकर खत्म हो जाना किसी रहस्य की तरह लगता है, जिस रोमांचक सफर में दुनिया के पांच रईस लोग इस सबमर्सिबल में निकले थे. वो पानी की गहराइयों में पहुंचते ही संपर्क खो बैठी और खत्म हो गई. साथ में उन पांच लोगों की भी मौत हो गई. इस घटना पर AiTelly नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. 6 मिनट 20 सेकंड के इस एनिमेटेड वीडियो में टाइटन सबमर्सिबल का समंदर की गहराइयों में जाना और वहां फट जाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. 30 जून को पोस्ट हुआ ये वीडियो पहले 12 दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर चुका है. इसे देखने वाले वीडियो के एनिमेशन और जानकारी की भी तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री