सड़क पर पलट गया बियर की बोतलों से भरा ट्रक, राह चलती लोगों ने मचा दी लूट

सड़क हादसे के इस हैरान कर देने वाले वीडियो में बीयर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, लेकिन इस दौरान राह चलते लोग वाहन चालक और क्लीनर की मदद करने के बजाय उल्टा बीयर की बोतले लूटने के लिए टूट पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रक पलटते ही सड़क पर बिखर गईं बीयर की बोलतें, हेलमेट लगाकर लोगों ने मचा दी लूट

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है. दरअसल, हाल ही में आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में हुआ एक हादसा, जो देखते ही देखते कुछ लोगों के लिए 'हैप्पी ऑवर्स' में बदल गया. बता दें कि बीते दिन (6 जून) अनाकापल्ली और बय्यावरम के बीच पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बीयर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद घटना स्थल पर भगदड़ मच गई. हैरानी की बात तो ये है कि, भगदड़ हादसे को लेकर नहीं, बल्कि बियर की बोतलों को लूटने के लिए हो रही थी.

यहां देखें वीडियो

सड़क पर चारों तरफ फैली बीयर की बोतलें

इंटरनेट पर यूं तो रोजाना कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हैरान कर देते हैं, जैसा कि हाल ही में सामने आये इस वीडियो को देखकर हो रही है. वीडियो में राह चलती पब्लिक की इस हरकत को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' के ट्विटर हैंडल से बीते दिन यानि 6 जून को शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मंगलवार को बीयर की 200 पेटियां लेकर जा रहा एक वाहन आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में पलट गया. ऐसे में बीयर की बोतलें लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.'

Advertisement

ड्राइवर क्लीनर को छोड़ लोगों ने लूटी बीयर की बोतलें

इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख 35 हजार व्यूज आ चुके हैं, जबकि 4 सौ लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह रे इंसान.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सड़क साफ करने का तरीका.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बढ़िया कल्चर है.' वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ट्रक पलटने के बाद बीयर की बोतलों से भरे कार्टून भी सड़क पर यहां-वहां बिखर गए. इस दौरान कार्टून्स में सलामत बची बोतलों को कुछ राह चलते लोग लेते चलते बने. वहीं इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं. यूं तो शराब पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से इस लूट को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें- मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar