ट्विटर पर दिखा आनंद महिंद्रा का जलवा, यूज़र ने कहा- कप्तान हैं आप, तो जवाब में कहा- ये भी बुरा नहीं है

यूं तो सोशल मीडिया पर देश के मशहूर बिजनसमैन आनंद महिंद्रा एक्टिव रहते हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर वो लोगों से संवाद करते हैं. लोगों के जवाबों का रिप्लाई भी करते हैं. साथ ही साथ आम लोगों से जुड़े रहते हैं. कई बार देखा गया है कि आनंदर महिंद्रा सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद भी कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा एक्टिव रहते हैं. अपने चाहने वालों के लिए हमेशा कोई न कोई कंटेंट लाते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने उनकी एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा टोपी पहने हुए नज़र आ रहे हैं. उनके पीछे एक स्कॉर्पियो नज़र आ रहा है. इस तस्वीर के साथ शख्स ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में शख्स ने कप्तान लिखा है.

ट्वीट देखें

जवाब देखें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को @Himanshu_Baria_ नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जिसपर आनंद महिंद्रा ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये भी बुरा नहीं है.

यूं तो सोशल मीडिया पर देश के मशहूर बिजनसमैन आनंद महिंद्रा एक्टिव रहते हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर वो लोगों से संवाद करते हैं. लोगों के जवाबों का रिप्लाई भी करते हैं. साथ ही साथ आम लोगों से जुड़े रहते हैं. कई बार देखा गया है कि आनंदर महिंद्रा सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद भी कर देते हैं. इस कारण लोग आनंद महिंद्रा को ज्यादा पसंद भी करते हैं.

'दृश्यम 2' रिव्यू : काश! 'दृश्यम' जितनी बढ़िया फिल्म होती...

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: INDIA Bloc की तरफ से Tejashwi Yadav CM फेस: सूत्र | RJD | Congress