Electric Jeep Made Of Junk Impresses Anand Mahindra: सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने ट्वीट्स (Tweets) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनके ज्यादातर ट्वीट्स जुगाड़ और प्रेरणा से भरपूर होते हैं, जिन्हें देखने के बाद कई बार अच्छे खासे इंजिनियर भी दंग रह जाते हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही ट्वीट चर्चा में हैं, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप से आनंद महिंद्रा को इंप्रेस कर लिया है. कहते हैं, जिन लोगों के पास आइडियाज होते हैं, वे कबाड़ से भी कमाल की चीजें बना लेते हैं. इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स ने अपने कमाल के आइडियाज से कबाड़ के जरिये एक बड़ी ही अनोखी जीप बना डाली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को फेमस उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बताया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रही इस जीप को न तो पेट्रोल की जरूरत पड़ेगी और न ही डीजल की, बल्कि यह इलेक्ट्रिक संचालित है. इस जीप में खास बात यह है कि, इसके अगले और पिछले चक्के अलग-अलग कंट्रोल हो सकते हैं.
इंटरनेट पर वायरल इस महज 45 सेकेंड के वीडियो को अभी तक तकरीबन 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलाला 1700 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह इंजीनियरिंग लाजवाब है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कम रिसोर्स में अधिक काम करने जैसा है.'
* ""भौंककर लगा दी बच्चों की क्लास! 'पापा' की डांट सुन यूं रफूचक्कर हुए कुत्ते के बच्चे
* 'पैर फिसलते ही पलक झपकते ही गटर में बह गया बुजुर्ग, VIDEO देख कांप जाएगी रूह'
* "क्या आपने अंग्रेजी में सुनी है सत्यनारायण भगवान की कथा? एक बार जरूर देखें ये VIDEO
देखें वीडियो-अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दिखा खास अंदाज, दोनों स्कूटी पर जाते हुए दिखे