विदेशी सिंगर ने गाई देसी गज़ल 'गुलों में रंग भरे', आनंद महिंद्रा ने शेयर किया VIDEO, लोग बोले- दिन बना दिया

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ब्रिटिश कलाकार का खूबसूरत गज़ल गाते हुए एक वीडियो साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
विदेशी सिंगर ने गाई देसी गज़ल 'गुलों में रंग भरे.
नई दिल्ली:

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ब्रिटिश कलाकार का खूबसूरत गज़ल गाते हुए एक वीडियो साझा किया है. वीडियो लंदन की एक सिंगर और गीतकार तान्या वेल्स (Tanya Wells) का है. तान्या के यूट्यूब चैनल पर 18.9 हजार सब्सक्राइबर हैं. 

वीडियो में तान्या बहुत खूबसूरती से मेहदी हसन (Mehdi Hassan) की गज़ल गाते हुए देखाई दे रही हैं. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 2 मिनट और 19 सेकेंड का है. उन्होंने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "ब्रिटिश कलाकार तान्या वेल्स का पांच साल पुराना वीडियो, लेकिन मैंने इसे आज पहली बार सुना."

उन्होंने आगे लिखा, "कितनी नज़ाकत है इनकी आवाज़ में. इसने आज सुबह की गुणवत्ता बदल दी... अगर यही ग्लोबलाइजेशन है, तो इसे आगे बढ़ाएं."

इस वीडियो पर 36 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोग विदेशी सिंगर की आवाज़ में देसी गज़ल को खूब पसंद कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, "वाह लाजवाब. सुबह बना दी सर आपने. इस वीडियो के लिए शुक्रिया."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शेयर करने के लिए शुक्रिया. वह लाजवाब है. मेरा सोमवार मेहदी हसन की गज़ल से शुरू हुआ है." 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar