आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, बताया- अपनी वर्ल्ड कप क्रिकेट जर्सी के लिए क्यों चुना 55 नंबर?

आनंद महिंद्रा ने खुद ही इस रहस्य से पर्दा उठाने का फैसला किया. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सभी ने इसे आसान बना दिया! हां. मेरी जन्मतिथि 1-5-55 है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, बताया- अपनी वर्ल्ड कप क्रिकेट जर्सी के लिए क्यों चुना 55 नंबर?

इसमें कोई शक नहीं है कि बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक बहुत बड़े क्रिकेट फैन हैं. दो दिन पहले आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें 55 नंबर वाली टीम इंडिया की जर्सी (Team India Jersey) दिखाई दे रही थी.

आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत के साथ, महिंद्रा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर क्रिकेट के महाकुंभ के लिए अपनी खुशी और तत्परता ज़ाहिर की. उनके पोस्ट में जर्सी की एक तस्वीर शामिल थी, जिस पर 55 नंबर लिखा था और कैप्शन था, "मैं तैयार हूं. धन्यवाद बीसीसीआई, टेक महिंद्रा."

Advertisement

इस ट्वीट ने लोगों के सवालों और अनुमानों की झड़ी लगा दी, सभी संख्या 55 के महत्व को समझने की कोशिश कर रहे थे. और जानना चाह रहे थे कि आनंद महिंद्रा ने जर्सी के लिए 55 नंबर ही क्यों चुना ? कुछ ने अनुमान लगाया कि यह उनका लकी नंबर हो सकता है, जबकि कुछ ने अनुमान लगाया कि यह उनके जन्म का वर्ष होगा.

Advertisement

इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया, "मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि इसका पता कौन लगा सकता है...". और इंटरनेट ने उन्हें निराश नहीं किया. बहुत से लोगों ने एक पल में ही 'लकी' 55 नंबर के पीछे के कारण का सही अनुमान लगा लिया.

Advertisement

अटकलों के बीच आनंद महिंद्रा ने खुद ही इस रहस्य से पर्दा उठाने का फैसला किया. इसके बाद एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सभी ने इसे आसान बना दिया! हां. मेरी जन्मतिथि 1-5-55 है. और 5 हमेशा एक भाग्यशाली संख्या रही है." उन्होंने एक दिलचस्प संयोग भी शेयर किया - जब वह 1991 में महिंद्रा एंड महिंद्रा में शामिल हुए, तो उन्हें पता चला कि 5 को कंपनी का लकी नंबर माना जाता था, जो उनके शुरुआती ट्रैक्टरों की नंबरिंग में लिखा होता था.

Advertisement

बता दें कि इस वर्ष, भारत चतुष्कोणीय फ्लैगशिप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जो 1975 में पुरुष विश्व कप की शुरुआत के बाद से 13वां संस्करण है.
 

Featured Video Of The Day
Salman Khan की घड़ी को लेकर हुआ विवाद, राम मंदिर की तस्वीर देख भड़के मौलाना | Ram Mandir Watch
Topics mentioned in this article