चिनाब ब्रिज को 17 साल देने वाली डॉ माधवी की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने लिखी पोस्ट, बोले- आपका कमिटमेंट हमारे लिए प्रेरणा है

चिनाब ब्रिज को बनाने में प्रोफेसर डॉ जी माधवी लता ने भी खास योगदान दिया था. जिसे लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पोस्ट लिखी और उन्हें अपना आदर्श और मोटिवेशन तक बता डाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चिनाब ब्रिज को 17 साल देने वाली डॉ माधवी की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने लिखी पोस्ट

चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. जिसकी ऊंचाई लगभग 1178 फीट है. 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया, जिसके बाद इसके निर्माण में खास भूमिका निभाने वाले लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. चिनाब ब्रिज को बनाने में प्रोफेसर डॉ जी माधवी लता (Dr G Madhavi Latha) ने भी खास योगदान दिया था. जिसे लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पोस्ट लिखी और उन्हें अपना आदर्श और मोटिवेशन तक बता डाला है.

डॉ जी माधवी ने चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट के तैयार होने में 17 साल का समय दिया है. अपने काम के प्रति उनकी निष्ठा ने आज हर किसी को उनका फैन बना दिया है. आनंद महिंद्रा ने भी डॉ माधवी की तारीफ में एक पोस्ट लिखी है, जो अब वायरल हो रही है. उद्योगपति ने अपनी पोस्ट में चिनाब ब्रिज के सामने खड़ी डॉ माधवी की एक तस्वीर भी शेयर की है. 

उन्होंने हिमालयी भौगोलिक, भूकंपीय और मौसम संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए 17 साल तक लगातार काम किया, जिससे आज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भारत के जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार हो सका है. डॉ माधवी लता की कहानी छात्रों और इंजीनियरों के लिए प्रेरणा है. आज उनकी क्षमता और समर्पण ने इस मेगा इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट को सफलता दिलाने में अच्छे स्तर पर योगदान दिया, जो भारत की टेक्निकल और क्रिएटिव पावर को दिखाता है. डॉ माधवी की इसी उपलब्धि पर आनंद महिंद्रा ने भी उन्हें अपना मंडे मोटिवेशन बताया.

एक्स पर @anandmahindra ने माधवी लता की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- एक निपुण जियो टेक्निकल इंजीनियर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु में प्रोफेसर, उन्होंने चिनाब रेलवे ब्रिज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक प्रतिबद्धता जिसे उन्होंने 17 वर्षों में पूरा किया. डॉ. जी. माधवी लता गारू मेरी #MondayMotivation हैं.

इस पोस्ट को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 31 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग जमकर डॉ माधवी लता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर, राष्ट्र उनके निस्वार्थ योगदान के लिए आभारी रहेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- ये है नारी शक्ति, ये है असल जिंदगी की रानी. बहुत से यूजर्स माधवी को अपनी प्रेरणा बता रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चे ने अपनी मासी के साथ किया 'ये लड़का है दीवाना पर' बहुत प्यारा डांस, क्यूट स्टेप्स देख दिल हार बैठे लोग

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh