Illinois गवर्नर के इस भाषण में छिपा है जिंदगी का मूल मंत्र, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इलिनोइस के गवर्नर जे.बी. प्रित्ज़कर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह को कुछ मूल्यवान सलाह देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंदा एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वजह है उनके इंस्पिरेशनल, मज़ेदार और जिदंगी के सबक देने वाली शानदार सोशल मीडिया पोस्ट्स. आनंद महिंद्रा अपने ऑफिशियल अकाउंट पर करीब दस मिलियन फॉलोअर्स की जिंदगी में रोज नए-नए रंग भरते ही रहते हैं, क्योंकि उनकी शानदार और रचनात्मक पोस्ट काफी पसंद की जाती है. आनंद महिंद्रा की ऐसी ही एक हालिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने एक गर्वनर के भाषण का अनोखा वीडियो शेयर किया है. ये इलिनोइस के गर्वनर का भाषण है, जिसमें वह यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में जिंदगी के कुछ दिलचस्प सबक छिपे हैं, जिनको जानकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया का सबसे दयालु व्यक्ति अक्सर सबसे स्मार्ट होता है. इन्हें सुनना एक स्मार्ट काम होगा.'

यहां देखें वीडियो

किसी इडियट को पहचानने का ये है सही तरीका

गवर्नर का ये वीडियो आपके जिंदगी को देखने का नजरिया बदल देगा. इस वीडियो में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए गवर्नर कह रहे हैं कि, 'अगर आप इस दुनिया में सफल होना चाहते हैं, तो आपको अपना खुद का इडियट डिटेक्शन सिस्टम डिवेलप करना होगा. ये आपको बताएगा किसी इडियट को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका. कई इडियट बहुत स्मार्ट होते हैं. उनकी इमेजिनरी काबिलियत काफी ज्यादा होती है. कई इडियट आपको अपनी बातों से गुमराह कर सकते हैं. कुछ इडियट ज्यादा बार प्रमोट हो सकते हैं और कुछ इडियट देश के सबसे बड़े पद पर चुने भी जा सकते हैं. गर्वनर ने कहा कि, जब भी मैं कुछ करने की सोचता हूं, तो पहले ये देखता हूं कि क्या कोई इडियट इसे करेगा. गर्वनर ने कहा कि, लोग जब अपने से अलग दूसरे लोगों को देखते हैं, तो उन्हें अलग-अलग तरह से जज करते हैं. खासतौर पर कोई ऐसा जो आपकी तरह ना दिखता हो, आपकी तरह ना सोचता हो और आपकी तरह ना प्यार करता हो या जीता हो.'

Advertisement

लोगों को पसंद आ रहा है ये इंस्पायरिंग वीडियो 

इस पोस्ट में गर्वनर बता रहे हैं कि, अगर आपने स्टार वार्स फिल्में देखी हैं या फिर फिल्मों और सीरियलों के सीक्वल और प्रीक्वल देखे हैं, तो आप दूसरों से अलग नहीं हो सकते. गर्वनर ने अपनी स्पीच में दयालु लोगों का फलसफा भी शेयर किया. इस वीडियो को देखकर लोगों को वाकई एहसास हो रहा है कि, ये बातें असल जिंदगी में सफल और सही इंसान बनने के लिए काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से ट्विटर पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे लगातार देखा जा रहा है. एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट करते हुए इनका समर्थन किया है.

Advertisement


ये भी देखें- ठहाके लगाते स्पॉट हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10