बुजुर्ग ने बनाई ऐसी यूनिक साइकिल, डिजाइन देख इंप्रेस हो गए आनंद महिंद्रा, दे डाला ये ऑफर

एक ऐसा बुजुर्ग शख्स, जिन्हें अब भी साइकिल्स मॉडिफाई करने का बेहद शौक है. उनके इस शौक ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी इंप्रेस किया है, जो उनके लिए ट्वीट करना नहीं भूले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुजुर्ग ने बनाई कमाल की साइकिल, आनंद महिंद्रा ने दे डाला ये प्रपोजल

Anand Mahindra Shares Inspirational Video: इनोवेशन और इंवेंशन कभी उम्र के मोहताज नहीं होते. बस शौक और जुनून होना चाहिए, किसी भी उम्र में कुछ नया खोजा जा सकता है या बनाया जा सकता है. इसकी मिसाल हैं सुधीर भावे. एक ऐसे बुजुर्ग शख्स जिन्हें अब भी साइकिल्स मॉडिफाई करने का बेहद शौक है. उनके इस शौक ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी इंप्रेस किया है, जो उनके लिए ट्वीट करना नहीं भूले. सिर्फ इतना ही नहीं साइकिल मॉडिफिकेशन में उनके इनोवेशन्स को देखकर आनंद महिंद्रा ने उन्हें अपनी वडोदरा वर्कशॉप में एक्सपेरिमेंट करने की पेशकश तक कर डाली है.

इतनी तरह की बनाई साइकिल्स

आनंद महिंद्रा ने सुधीर भावे की साइकिल्स का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं सुधीर भावे ने कितनी तरह की साइकिल बनाई हैं. कुछ साइकिल ऐसी हैं जो ज्यादा सामान कैरी करना हो तो उनका साइज बढ़ाया जा सकता है. कुछ साइकिल ऐसी भी हैं, जिन्हें चलाते हुए आप जिमिंग भी कर सकते हैं. उन्हें सुधीर भावे ने अलग-अलग जिम इक्विपमेंट्स की तर्ज पर चलने वाला बनाया है.

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं थमी इंजीनियर की क्रिएटिविटी

सुधीर भावे ने एक बैटरी से चलने वाली साइकिल भी बनाई है. जो एक बार चार्ज होने पर पचास किमी तक चलती है. उसके बाद पैडल मारकर उसे साइकिल की तरह भी चलाया जा सकता है. इसी वीडियो में ये जानकारी भी है कि सुधीर भावे एक रिटायर्ड मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो अपनी नजदीकी वर्कशॉप खाली होने पर साइकिल को वहां बनाते हैं.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

ये वीडियो देखने के बाद सुधीर भावे के इनोवेशन्स से आनंद महिंद्रा भी इंप्रेस हो गए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने इनबॉक्स में आज ये वंडरफुल स्टोरी देखने को मिली. सुधीर भावे की क्रिएटिविटी और एनर्जी को सलाम करता हूं. आगे उन्होंने लिखा कि इसे देखकर पता चलता है इनोवेशन और स्टार्टअप किसी उम्र के मोहताज नहीं होते.

Advertisement

आनंद महिंद्रा का ऑफर

साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर सुधीर भावे को वर्कशॉप की जरूरत है तो वो उनकी वडोदरा फैक्टरी में जा सकते हैं. आखिर में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि सुधीर भावे आप रिटायर नहीं है. आप अपनी लाइफ के सबसे एक्टिव और इनोवेटिव पीरियड में हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP