आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वेटर का वीडियो शेयर किया. और वह कोई साधारण वेटर नहीं था. उसने एक या दो नहीं बल्कि डोसे की 16 प्लेटें एक साथ ले जाकर अपने उत्पादकता कौशल से आनंद महिंद्रा को अविश्वसनीय रूप से प्रभावित किया. अब वेयर की ये क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है और आपको इसे जरूर देखना चाहिए.
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में एक वेटर को शेफ को स्टील की प्लेट पास करते हुए देखा जा सकता है, जो उन पर गर्म डोसा तवे से उतार कर रख रहा था. उसने सावधानी से प्लेटें रखीं और उन सभी प्लेटों को सिर्फ एक हाथ पर रख लिया.
हालांकि, वेटर (waiter) ने हाथ पर केवल दो या तीन प्लेटें नहीं रखीं, बल्कि एक हाथ में 16 प्लेटें एकसाथ रखकर ले गया. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. 2 मिनट से अधिक की इस क्लिप में, उसे बाद में भूखे ग्राहकों को गर्मागर्म डोसा परोसते हुए देखा जा सकता है.
महिंद्रा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हमें 'वेटर प्रोडक्टिविटी' को ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता दिलाने की जरूरत है. यह सज्जन उस इवेंट में गोल्ड के दावेदार होंगे."
देखें Video:
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 59 हजार से अधिक बार देखा गया और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है. ट्विटर यूजर महिंद्रा के साथ सहमत थे और कमंट सेक्शन में वेटर की प्रतिभा की सराहना की.
एक यूजर ने लिखा, "वाह", एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इस टैलेंट के लिए शब्द नहीं हैं. कमाल है."
कई यूजर्स ने दावा किया कि प्रतिभाशाली वेटर बेंगलुरु के विद्यार्थी भवन में डोसा परोस रहा था.