महिंद्रा ग्रुप के चेरमैनस और देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो अपने प्रशंसकों से संवाद भी करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक घोषणा कर सबको हैरान कर दिया. दरअसल, चेस मास्टर प्रगनानंद की उपलब्धि पर उन्होंने उनके पैरेंट्स को एक इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट करने का निर्णय लिया है. इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.
ट्वीट देखें
इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि प्रगनानंद से खुश होकर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अब प्रगनानंद के माता पिता को XUV400 EV तोहफे में देने जा रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने इस दौरान लिखा कि वे चाहते हैं परिजन अपने बच्चों को चेस जैसे खेलों की तरफ बढ़ाएं. ये भविष्य के लिए एक बेहतर इंवेस्टमेंट की तरह होगा. वैसा ही जैसा कि आज इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं.
इस ट्वीट के बाद कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. देखा जाए तो इस पोस्ट पर 25 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस ट्वीट पर 37 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस ट्वीट पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही शानदार है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्रगनानंद भारत के भविष्य हैं.