चेस चैंपियन प्रगनानंद के पैरेंट्स को आनंद महिंद्रा ने दिया बेहद खास तोहफा, कहा- आप लोग हक़दार हैं

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि मैं प्रगनानंद के परिजनों को एक्सयूवी 400 ईवी को तोहफे के तौर पर देना चाहता हूं. प्रगनानंद के माता पिता श्रीमती नागालक्ष्मी और श्री रमेश बाबू को हमारी बधाई कि उन्होंने अपने बेटे के पैशन को सपोर्ट किया और यहां तक उसको पहुंचने में मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

महिंद्रा ग्रुप के चेरमैनस और देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो अपने प्रशंसकों से संवाद भी करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक घोषणा कर सबको हैरान कर दिया. दरअसल, चेस मास्टर प्रगनानंद की उपलब्धि पर उन्होंने उनके पैरेंट्स को एक इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट करने का निर्णय लिया है. इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.

ट्वीट देखें

इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि प्रगनानंद से खुश होकर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अब प्रगनानंद के माता पिता को XUV400 EV तोहफे में देने जा रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने इस दौरान लिखा कि वे चाहते हैं परिजन अपने बच्चों को चेस जैसे खेलों की तरफ बढ़ाएं. ये भविष्य के लिए एक बेहतर इंवेस्टमेंट की तरह होगा. वैसा ही जैसा कि आज इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि मैं प्रगनानंद के परिजनों को एक्सयूवी 400 ईवी को तोहफे के तौर पर देना चाहता हूं. प्रगनानंद के माता पिता श्रीमती नागालक्ष्मी और श्री रमेश बाबू को हमारी बधाई कि उन्होंने अपने बेटे के पैशन को सपोर्ट किया और यहां तक उसको पहुंचने में मदद की.

इस ट्वीट के बाद कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. देखा जाए तो इस पोस्ट पर 25 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस ट्वीट पर 37 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस ट्वीट पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही शानदार है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्रगनानंद भारत के भविष्य हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास