एक भारतीय ने अंग्रेज़ों को 1919 में लिखा था ख़त, फिर रेलवे में लगा टॉयलेट, आख़िर पत्र में क्या था?

दरअसल, ब्रिटिश रेलवे को 1919 में एक ऐसा लेटर म‍िला ज‍िसके बाद अंग्रेज ने ट्रेनों में टॉयलेट बनवाने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस भारतीय का नाम ओखिल चंद्र सेन था. इन्होंने एक परेशानी के कारण भारतीय रेलवे को एक पत्र लिखा जो आज भी काफी प्रसिद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Indian Railway Interesting Toilet Story: जब भी हमें एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है तो हम रेल का सहारा लेते हैं. रेल का सफर काफी सस्ता और आरामदायक होता है. इस यात्रा के दौरान हमें ट्रेन के अंदर ही भोजन मिल जाता है, पानी मिलता है और कई चीज़ें खाने को मिल जाती हैं. फ्रेश होने के लिए हमें बाथरूम भी मिल जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन के अंदर बाथरूम कब से लगना शुरु हुआ? दरअसल, एक भारतीय के पत्र के कारण ट्रेन के अंदर बाथरूम को लगाया गया. आज हम आपको उस भारतीय के बारे में बताएंगे. 

दरअसल, ब्रिटिश रेलवे को 1919 में एक ऐसा लेटर म‍िला ज‍िसके बाद अंग्रेज ने ट्रेनों में टॉयलेट बनवाने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस भारतीय का नाम ओखिल चंद्र सेन था. इन्होंने एक परेशानी के कारण भारतीय रेलवे को एक पत्र लिखा जो आज भी काफी प्रसिद्ध है.

ट्वीट देखें

ओखिल चंद्र सेन ने पत्र में ल‍िखा था कि आदरणीय सर, मैं ट्रेन से अहमदपुर स्टेशन तक आया. उस समय मेरे पेट में दिक्कत हुई. मैं टॉयलेट करने बैठा, इसी बीच ट्रेन खुल गई और मेरी ट्रेन छूट गई. गार्ड ने मेरा इंतज़ार भी नहीं किया. मेरे एक हाथ में लोटा था और दूसरे हाथ से, मैं धोती पकड़कर दौड़ा और प्लेटफार्म पर गिर भी गया और मेरी धोती भी खुल गई और मुझे वहां सभी महिला-पुरूषों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा और मेरी ट्रेन भी छूट गई. इस वजह से मैं अहमदपुर स्टेशन पर ही रह गया. यह कितनी बुरी और दुखद बात है कि टॉयलेट करने गए एक यात्री के लिए ट्रेन का गार्ड कुछ मिनट रुका भी नहीं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उस गार्ड पर जुर्माना लगाया जाए वरना मैं ये बात अखबारों में बता दूंगा. आपका विश्वसनीय सेवक, ओखिल चंद्र सेन.

Advertisement

इस ख़त के बाद अंग्रेज़ों ने इस बात पर विचार किया और तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में टॉयलेट लगवाने का आदेश दे दिया. ओखिल चंद्र सेन के कारण आज भारतीय ट्रेन में टॉयलेट की सुविधा है. आज हम मजे से ट्रेन में सफर कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात